Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

कई प्रदेशों की टीमों ने किया ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर

  • राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र व यूपी की टीमों ने चलाया अभियान
  • ग्रामीणों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयास

जनवाणी ब्यूरो |

आगरा: ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर करने के लिए चलाये जा रहे मनीवाईज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिसिल फाउन्डेशन की उत्तराखंड, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की टीमों ने विभिन्न गांवों में वित्तीय साक्षरता कैम्प लगाकर ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर किया। इस दौरान आगरा के लीड प्रबन्धक व एनआरएलएम के डीएमएम समेत अनेक पदाधिकारी ने भी सहभागिता की।

02 18

फतेहपुर सीकरी ब्लाॅक के सीकरी हिस्सा 4, भडकौल व ब्लाॅक अचनेरा में कुकथला व रौनकता गांवों में आयोजित किये गये, जिनमें ग्रामीणों को वित्तीय नियोजन, बचत, निवेश, बीमा, पेन्शन, धोखाधड़ी, लोन, डिजीटल बैंकिंग, बैंकिंग लोकपाल आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। ग्रामीणों को जीवन स्तर में कैसे सुधार लाये जाये इस बारे में जागरूक किया।

03 17

मुम्बई से आई वैभवी बालेकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बचत हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है, जिस तरह से बूंद-बूंद से घड़ा भरता है,उसी तरह से छोटी-छोटी बचत भविष्य में एक बड़ी धनराशि बन जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अपने घर का बजट बनाये और बजट इस तरह का होना चाहिए कि आमदनी का कम से कम दस प्रतिशत हिस्सा बचना चाहिए। इतना ही नहीं बचत को निवेश भी किया जाना जरूरी है। बचत और निवेश करने से लगातार आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

04 15

लखनऊ से पहुंचे रतन मिश्रा, देहरादून से अनुराग मिश्रा, राजस्थान से दीपक जोशी व मुमताज ने भी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर करते हुए आह्वान किया कि बचत व निवेश के साथ ही सामाजिक सुरक्षा भी होनी चाहिए। सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेन्शन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

05 14

क्रिसिल फाउन्डेशन के एरिया मैनेजर वासिफ अली, कृष्ण कुमार, एसिस्टेंट एरिया मैनेजर, शीजा खानम, मौहम्मद याकूब, आशुतोष, रउफ, योगेश आदि ने भी ग्रामीणों को वित्तीय संबंधी जानकारी दी। इस दौरान कन्याओं के लिए चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए। उक्त सभी लोगों ने ग्रामीणों को इस योजना में बेटियों के लिए निवेश करने पर कितना लाभ मिलता है, उसे विस्तार से बताया।

06 10

इस दौरान वित्तीय साक्षरता केन्द्र के केन्द्र प्रबन्धक अनुज पासवान, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अविनाश, एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबन्धक मयंक सिंह व ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक विशाल गुप्ता, अमित राय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MEERUT: गंगानगर के डॉल्फिन पार्क को दो पल सुकून का इंतजार

करोड़ों खर्च, फिर भी पार्कों के हालात दयनीय,...

शांति समिति की बैठक में पब्लिक ने उठाया ओवरलोड ट्रक और अतिक्रमण का मुद्दा

जनवाणी संवाददाता | फलावदा: त्यौहारों के मद्देनजर थाने में आयोजित...

चरितार्थ होता संत शिरोमणि रविदास जी का संदेश

हिंदू पौराणिक संस्कृति , हिंदू वैदिक संस्कृति तथा संत...
spot_imgspot_img