जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: नूरपुर के गांव रहटा बिल्लोच में मारपीट में घायल 13 वर्षीय किशोर राशिद की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गुरुवार को ग्राम रहटा बिल्लोच में लिंटर से निकली मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। मारपीट में एक पक्ष की ओर से अरशद, उसका भाई नजाकत और 13 वर्षीय भतीजा राशिद पुत्र नजाकत घायल हो गए थे। अरशद ने गांव के ही रजा उसके भाई आरिफ तथा पुत्रों सावेज तथा गुल्लू के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया था।
गम्भीर हालत में राशिद को उपचार के लिए बिजनौर रेफर कर दिया गया था। देर रात बिजनौर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान राशिद की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह शव गांव पहुँचा।
जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने दो आरोपियों रजा एवं उसके पुत्र सावेज को हिरासत में ले लिया। सीओ चांदपुर शुभ सुचित ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में नूरपुर, शिवाला कला पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।