जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: नौ सौ मीटर कृषि भूमि कम कर दिये जाने से क्षुब्ध जिवाना गुलियांन के एक किसान ने अपने खेत पर ही धरना शुरू कर दिया है। जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर किसान ने अनशन शुरू करने की भी चेतावनी दी है।
जिवाना गुलियांन गांव निवासी किसान हरेंद्र पुत्र भवंर सिंह ने आरोप लगाया है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उसके पड़ोसी किसान से मिलकर पैमाइश में उसकी नो सौ मीटर कृषि कम कर दी है। वहॉ कई वर्षों से मौजूद चकरोड को राजस्व विभाग अब उसके खेत से निकलवाना चाहता है।
विपक्षी किसान ने उसके खेत में खड़े विधुत जोड़े व नलकूप के हौज व पुरानी चकरोड को क्षति ग्रस्त भी कर दिया। पीड़ित किसान की आत्मदाह की चेतावनी पर राजस्व विभाग ने स्थिति को ज्यों त्यों बनी रहने के आदेश दिये थे किंतु विपक्षी किसान आये दिन उसके नलकूप के हौज को तोड़ने की कोशिश करता है।
किसान हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग अब उसकी सुनवाई नही कर रहा है। क्षुब्ध किसान ने एसडीएम बड़ौत को प्रार्थना पत्र देकर शुक्रवार से अपने खेत पर धरना शुरू कर दिया है। उसने समस्या का समाधान न होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।