- पीएल शर्मा रोड पर टायलेट बनवाए, बेगम पुल पर लगे डिवाइडर को हटवाए
- मेयर पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये विद्युत खंभों पर लाइटें लगवाए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेगमपुल के निकट पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों से शनिवार को हमारा मेयर कैसा हो उस पर चर्चा की। जिसमें पीएल शर्मा रोड व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य व्यापारियों ने बताया कि उन्हे कैसा मेयर चाहिए। व्यापारियों ने बताया कि महानगर का चहुंमुखी विकास कराने वाला मेयर होना चाहिए। वहीं, पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों को जो समस्याएं काफी समय से चली आ रही है, उनका भी निस्तारण कराये।
बेगमपुल पर जो पीएल शर्मा रोड के लिये जाने वाले रास्ते पर डिवाइडर लगा है। मुख्य रूप से उसे हटवाने की मांग की। वहीं, रोड के किनारे टायलेट बनवाने और पथ प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये विद्युत पोल पर लाइटें लगवाने की मांग की गई। इस दौरान व्यापारियों ने कहा मेयर कोई भी बने वह महानगर में चहुंमुखी विकास कराने वाला होना चाहिए।
बेगमपुल से पीएल शर्मा रोड पर लगा डिवाइडर हटवाया जाये
- बेगमपुल से पीएल शर्मा रोड होते हुये कचहरी की तरफ जो रास्ता जा रहा है, उस पर डिवायडर लगा दिया गया है। बेगमपुल से पीएल शर्मा रोड पर जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिसका असर व्यापारियों के कारोबार पर भी पड़ा है। वह चाहते हैं कि मेयर कोई भी बने वह जल्द से जल्द बेगमपुल से पीएल शर्मा रोड जाने वाले रास्ते पर जो डिवाइडर लगाया गया है, उसे हटवाए। वहीं महानगर का चहुंमुखी विकास कराने वाला मेयर होना चाहिए। -संजय गोयल, अध्यक्ष पीएल शर्मा रोड व्यापारी संघ मेरठ
बाजार में टायलेट न होना सबसे बड़ी समस्या
- पीएल शर्मा रोड पर टायलेट नहीं होने के चलते जो बाहरी लोग बाजार में आते हैं। उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो भी मेयर बने वह इस समस्या पर ध्यान दे और पीएल शर्मा रोड ही नहीं बल्कि जिन जगहों पर टायलेट की जरूरत है। वहां पर आवश्य बनवाए, ताकि राहगीरों को परेशानी पैदा न हो। -राजेंद्र गुप्ता, व्यापारी पीएल शर्मा रोड
पथ प्रकाश की हो समुचित व्यवस्था
- बेगम पुल से पीएल शर्मा रोड होते हुये जो रास्ता कचहरी तक जा रहा है। उस रास्ते पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। जिसमें जो लाइटें लगी थी। वह खराब हो गई और काफी समय से दिन ढलते ही बाजार में सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। जो भी मेयर बने वह पीएल शर्मा रोड पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाए और विद्युत पोल पर लाइटें लगवाए। -पूनीत पुनिया, व्यापारी
शहर में अतिक्रमण बना नासूर
- महानगर में जगह-जगह जाम एवं अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। जो भी मेयर बने वह जाम एवं अतिक्रमण की समस्या पर ध्यान दें, सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटवाए ताकि महानगर में जाम की समस्या कम हो सके। नाले व सीवर जो जोक होने की समस्या बनी है, उसका भी समाधान कराये ऐसा मेयर होना चाहिए। -शैलेश गुप्ता, व्यापारी नेता
समान रूप से हो विकास कार्य
- महानगर में जो भी मेयर बने वह समूचे महानगर में विकास कार्यों की एक कार्य योजना तैयार करे और उसके अनुसार विकास कराये, ताकि उसकी कार्य योजना में प्रत्येक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो सके। ऐसा देखा गया है कि किसी वार्ड में विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिये जाते हैं। किसी वार्ड में विकास के लिये कम रुपया खर्च किया जाता है। -विजय गुप्ता, व्यापारी
शहर की मूलभूत सुविधाओं को करें फोकस
- मेयर कोई भी बने वह नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाला होना चाहिए। जब नगर निगम में भ्रष्टाचार कम होगा तो विकास क्षेत्र में विकास होता दिखाई देगा। मेयर को चाहिए की वह मूलभूत सुविधाओं पर ज्यादा फोकस करे ताकि आम जनता को परेशानी पैदा न हो। पीएल शर्मा रोड पर जो समस्याएं हैं,उनका भी समाधान कराए। -विपिन अग्रवाल