-
पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
जनवाणी संवाददाता |
गोहावर: क्षेत्र के गांव रोशनपुर जागीर निवासी मोहम्मद मूसा पुत्र साकिर हुसैन का हंसूपुरा चौराहे पर युसूफ कार वाशिंग सेंटर तथा टी स्टाल है। प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह जब वह अपने कार वाशिंग सेंटर पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने सेंटर से रात वॉशर मशीन प्रेशर वाली, वेक्यूम, एक इनवर्टर बैटरा, फ्रिज तथा टी स्टॉल से खाने का सामान, जनरेटर के सेल्फ का बैटरा, एक गैस सिलेंडर तथा टी स्टाल में रखें कुछ रुपए चुरा ले गए। कुल सामान की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1