जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय जनाता पार्टी ने हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम फाइनल कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा की एक बैठक में नाम फाइनल कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो वहीं उनके साथ एक से दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। इसी तरह राजस्थान में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेंगी तो वहां भी एक से दो डिप्टी सीएम बनाने की कवायद की जा रही है।
साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और आदिवासी महिला फेस रेणुका सिंह पर दांव खेलने की तैयारी कर ली है। रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री बन सकती हैं और उनके साथ भी सरकार चलाने के लिए एक से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।
भाजपा नेताओं ने काफी विचार विमर्श के बाद साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर अपने मुख्यमंत्रियों पर फैसला लिया है। हालांकि अभी यह अनुमान मात्र है मगर यह भी सच है कि मामला इसी अनुमान के इर्द गिर्द रहने वाला है।