Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurगन्ने से भरी टैक्टर ट्राली एसडीएम कोर्ट की दीवार से टकराई

गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली एसडीएम कोर्ट की दीवार से टकराई

- Advertisement -
  • दुर्घटना में हुई चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता  |

देवबंद:  स्टेट हाईवे 59 पर दौड़ रही गन्ने की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एसडीएम कोर्ट की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतक का शव अपने साथ ले गए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी सुधीर शुक्रवार की अलसुबह गन्ना सेंटर से टै्रक्टर ट्राली में गन्ना भर त्रिवेणी शुगर मिल आ रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर एसडीएम कार्यालय के निकट पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और एसडीएम कोर्ट की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया।

दुर्घटना में सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जेसीबी की मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला।

सूचना मिलने पर मृतक सुधीर के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए और किसी भी प्रकार की कार्रवाई की बात न कहते हुए शव को अपने साथ ले जाने की मांग करने लगे।

जिस पर पुलिस ने पंचनामा भर शव उनके सपुर्द कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर नम आंखों के साथ गांव में ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि हादसे में ग्रामीण की मौत हुई है। परिजनों के कहने पर पंचनामा भर शव उनके सपुर्द कर दिया गया है।

हादसों के लिए सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी जिम्मेदार

हिंजाम के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा.सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि स्टेट हाईवे ५९ पर आए दिन हो रहे हादसों के लिए सडक को फोरलेन करने वाली कम्पनी जिम्मेदार है। कहा कि कम्पनी द्वारा सडक मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई है।

सिविल कोर्ट के बाहर बना स्पीड ब्रेकर भी मानकों के अनुरुप नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर हादसे के कारणों को छिपाने का भी आरोप लगाया और हादसे में अकाल मौत का ग्रास बनने वाले लोगों के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments