Home Uttar Pradesh News Baghpat मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के विरोध में उतरे व्यापारी

मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के विरोध में उतरे व्यापारी

मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के विरोध में उतरे व्यापारी
  • व्यापारियों के दूसरे गुट ने मेरठ रोड पर बैठक कर शुक्रवार को बाजार बंद करने का लिया निर्णय, डीएम को सौपेंगे ज्ञापन
  • कहा वह मंगलवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को ही रखेंगे बाजार बंद, कार्रवाई हुई तो फिर होगा बडा आंदोलन

जनवाणी संवाददाता  |

बागपत: नगर के मेरठ रोड पर व्यापारियों ने बैठक कर व्यापार संघ के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि वह मंगलवार के साप्ताहिक बाजार बंदी का विरोध करते है और बाजार बंद शुक्रवार को ही होना चाहिए। क्योंकि वह शुक्रवार का साप्ताहिक बंदी चाहते है और वह शुक्रवार को ही बाजार बंद रखेंगे और मंगलवार को बाजार खोलेंगे। यदि उनपर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है तो वह बडा आंदोलन करेंगे। वह अपनी मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI

डीएम राजकमल यादव ने कोरोना खत्म होने के बाद बागपत में शुक्रवार का साप्ताहिक बंदी रखने के आदेश दिए थे। जिसके बाद व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर मंगलवार का साप्ताहिक बंदी करने की मांग की थी। जिसके बाद डीएम ने श्रम अधिकारी से मिलने के आदेश दिए थे और फिर मंगलवार को बाजार बंद होने लगा। व्यापार एसोसिएशन के निर्णय के विरोध में कुछ व्यापारी उतर आए और एसोसिएशन का निर्णय गलत बताते हुए गुरूवार को नगर के मेरठ रोड स्थित एक दुकान पर व्यापारियों ने बैठक की।

उन्होंने व्यापार एसोसिएशन बिना व्यापारियों से बात करें ही खुद निर्णय लेता है, जो उनको मंजूर नहीं है। अपनी मनमर्जी से ही मंगलवार को बाजार बंद करने का निर्णय ले लिया, जो पूरी तरह से गलत है। वह शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी चाहते है, क्योंकि वर्षों से शुक्रवार को ही बाजार बंद होता आया है।

वह मंगलवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को ही अपनी दुकान बंद रखेंगे और विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वह अपनी मांग को लेकर डीएम को शुक्रवार को ज्ञापन सौपेंगे और इसको पूरा करने की मांग करेंगे। इस मौके पर इलियास, शाहिद, नईम, अमित, नवीन, बिल्लू, दिलशाद खान, विनोद, रवि, आनंद कुमार, लक्ष्मी, सुरेश, महताब, कलीम, अनीस, जब्बार खान आदि मौजूद रहे।