Sunday, June 15, 2025
- Advertisement -

कैसा यातायात माह, ट्रैफिक पुलिस दिखी बेअसर

शहर की पुलिस चालान करने में मशगूल, भीषण जाम से जूझ रही क्रांतिधरा

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: यातायात माह उद्देश्यों से भटकता दिखाई दे रहा है। सिस्टम की लापरवाही के चलते शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गयी है। हालात बद से बदतर होने लगे हैं। नियम और कानून को ताक पर रखकर दौड़ रहे वाहनों ने यातायात माह पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।

चेकिंग अभियान को छोड़कर शहर में कहीं भी ऐसी कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही, जो जनता को यातायात के प्रति जिम्मेदार होने का एहसास कराती हो। जबकि शहर भीषण जाम से जूझ रहा है। यातायात माह का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कराना है।

03 4

हर साल इसका आगाज होता है, ताकि शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। विगत एक नवम्बर को पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने शहर में यातायात माह का शुभारंभ किया। उम्मीद यही थी कि जल्द ही इसका असर दिखेगा, मगर हालात नहीं बदले।

01 2

कागजों पर तैयार हुई ट्रैफिक व्यवस्था, धरातल पर नहीं उतर सकी है। आखिर ये कैसा यातायात माह? ट्रैफिक पुलिस दिख रही बेअसर। यातायात माह में भी शहर को जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिलता दिख रहा है। चेकिंग अभियान का इस माह में खास महत्व है। बावजूद इसके यातायात विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शमन शुल्क वसूली की गति भी नहीं बढ़ा पा रहा है।

04 3

इन चौराहों पर लगता है जाम

कचहरी पुलिया, बेगमपुल, जीरो माइल, रेलवे रोड चौराहा, दिल्ली रोड, हापुड़ अड्डा, फुटबॉल चौराहा, बागपत रोड, अहमद रोड, खैरनगर फुव्वारा चौक, गढ़ रोड, भूमिया का पुल आदि।

ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग में अवैध उगाही के आरोप

ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के दौरान कई बार पुलिस कर्मियों और होमगार्ड पर अवैध उगाही के आरोप लग चुके हैं। हाल ही मेंहापुड़ चुंगी पर ट्रैफिक सिपाही पर ट्रक ने चालक से अवैध उगाही का आरोप लगाया था। इस मामले में एसपी ट्रैफिक ने सिपाही पर जांच बैठा दी थी।

जाम में फंसे हैं तो इन नंबरों पर करें कॉल

  1. 9454401913 एसपी ट्रैफिक
  2. 9454404000 कंट्रोल रूम ट्रैफिक
  3. 9454401073 ट्रैफिक हेल्प लाइन

यातायात माह में एक से पांच नवंबर तक के चालान के आंकड़े

  • 576 चालान वसूली 68,300 रुपये
  • 818 चालान वसूली 1,45,750 रुपये
  • 835 चालान वसूली 1,88,500 रुपये
  • 813 चालान वसूली 2,1500 रुपये
  • 572 चालान वसूली 2,25,500 रुपये

यातायात माह में अतिक्रमण, तेज रफ्तार वाहन, हूटर, प्रेशर हॉर्न, चौपहिया वाहनों पर काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालाकों को यातायात माह के लिये जागरूक किया जा रहा है। जाम से भी निपटने के लिये ट्रैफिक पुलिस लगातार सचेत हैं। कुछ चौराहे पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। लगातार अभियान चलाकर शहर को जाम से मुक्त किया जाएगा। यातायात नियमों के लिए कार्यक्रम भी कराये जाएंगे, ताकि लोगों में जागरूकता आ सके।
-जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक

संभल कर निकलें 11 से शहर का रूट डायवर्जन

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर 11 नवंबर से शहर का रूट डायवर्जन किया गया है, इसलिए बेहतर होगा कि घर से निकलने से पहले एक बार रूट डायवर्जन प्लान को पढ़ लें। एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया रूट की जानकारी दी।

रूट-1
मुजफ्फरनगर और बिजनौर से आने वाली बसें रोडवेज के लिए वाया चाट बाजार वेस्ट एंड रोड से निकाली जाएंगी।

रूट-2
दिल्ली से रोडवेज भैंसाली आने वाली बसों को वाया फुटबाल चौराहा रेलवे रोड चौराहे से भेजा जाएगा।

रूट-3
शोहराब गेट डिपो से भैंसाली डिपो आने वाली बसों को वाया हंस चौपला गांधी आश्रम से माल रोड होकर सर्किट हाउस से निकाला जाएगा।

रूट-4
बागपत की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ व मुरादाबाद जाना है, उन्हें बिजली बंबा बाइपास से निकालेंगे।

रूट-5
रुड़की रोड से आने वाले भारी वाहनों को वाया जीरो माइल चौराहा से कमिश्नरी आवास होकर निकाला जाएगा।

रूट-6
मुरादाबाद गढ़ से आने वाले वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर व शामली-बागपत की ओर जाना है, उन्हें जीरो माइल चौराहा से निकाला जाएगा।

  • यहां रहेंगी वाहनों की नो एंट्री
  • खैरनगर और वैली बाजार में वाहनों की नो एंट्री
  • घंटाघर से वैली बाजार में वाहनों की नो एंट्री
  • शहर कोतवाली सराफा बाजार की तरफ चार पहिया वाहनों की नो एंट्री
  • ब्रह्मपुरी चौराहा, वैली बाजार, शिव चौक और पत्थरवाला में नो एंट्री
  • दीपावाली की लाइटिंग के बाद बेगमपुल चौराहे से आकाश गंगा साड़ी चौराहे तक वाहनों की नो एंट्री
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: 11 वर्षीय आलिमा की ई-रिक्शा से गिरकर मौत,अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उछलकर हुई मौत

जनवाणी संवाददाता ।नानौता/सहारनपुर: रिश्तेदारी में जाते समय अज्ञात वाहन...

NEET UG 2025 का जारी हुआ Result, लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस link पर click कर देखें अपना परिणाम

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Nail Care Tips: गर्मियों में ऐसे रखें नाखूनों का ख्याल, धूप और धूल से बचाने के आसान टिप्स

नमस्कार, दैनिक जनवाएणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अधीक्षण अभियंता, एसडीओ को बनाया बंधक

जनवाणी संवाददाता |सरसावा: थाना क्षेत्र के गांव कुंडी निवासी...
spot_imgspot_img