- दुर्घटना राहत ट्रेन ने पहियों को ट्रैक पर चढ़ाया
जनवाणी संवाददाता |
नगीना: पुरैनी रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी डिब्बे के दो पहिए नीचे उतर जाने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुरादाबाद से पुरैनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची दुर्घटना राहत ट्रेन ने गार्ड के डिब्बे के पहियों को पटरी पर चढ़ाया।
पुरैनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक रोहिताश कुमार ने बताया कि पुरैनी रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर मालगाड़ी के 21 खाली डब्बे खड़े थे। सोमवार को खाली डब्बों को लेकर एक मालगाड़ी स्टेशन पर खड़े मालगाड़ी के खाली 21 डब्बों को लेने आई थी। शंटिंग के दौरान डब्बों को मालगाड़ी में जोड़ते समय मालगाड़ी के गार्ड के डिब्बे के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए तो तत्काल गार्ड के डब्बे को मालगाड़ी से अलग कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया। सूचना पर मुरादाबाद से पुरैनी रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना ट्रेन पहुंची, जिसने करीब 15 मिनट बाद डब्बे को पटरी पर चढ़ा दिया। इस घटना में किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।