Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

मुश्किल: ट्रांसपोर्टर फिर से भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में

  • पहले ही बढ़ा चुके हैं 15 प्रतिशत भाड़ा, खाद्य पदार्थों के भी बढ़ेंगे दाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर ट्रांसपोर्टरों ने एक बार फिर से भाड़ा बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अगर डीजल के दाम बढ़ते रहे तो भाड़ा तो बढ़ेगा ही, इसका असर खाद्य पदार्थों के दामों पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि मेरठ में एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 से ऊपर पहुंच चुके हैं। वहीं, डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के करीब ही है ऐसे में भाड़ा फिर से बढ़ाया जा सकता है।

पिछले कई माह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है। गैस के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन चीजों के दाम बढ़ने के कारण इनका असर खाद्य पदार्थों पर भी पड़ रहा है। जिस कारण उनके दामों में भी वृद्धि हो रही है। पेट्रोल के दामों की बात करें तो यहां सादे पेट्रोल के दाम 98.02 रुपये प्रति लीटर हैं और एक्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.05 रुपये प्रति लीटर हैं।

वहीं डीजल के दामों की बात करें तो यहां डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर है। पिछले कुछ माह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है, लेकिन न तो केन्द्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार इस विषय में कोई निर्णय लेने को तैयार है। अब ट्रांसपोर्टरों ने डीजल के दाम बढ़ने पर पहले ही 15 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाया था। अब एक बार फिर से भाड़ा बढ़ाये जाने की बात की जा रही है।

मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिस कारण ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा है। ट्रांसपोर्टरों की ओर से फिर से भाड़ा बढ़ाये जाने की तैयारी की जा रही है। लोगों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, लेकिन केन्द्र सरकार इस पर विचार करने को तैयार नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img