जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को राजस्थान विधानसभा में विधायक राजेंद्र गुढ़ा और विधायक मदन दिलावर को 15वीं विधानसभा की शेष रहे समय के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष के खिलाफ गलत आचरण किया।
वहीं, शांति धारीवाल ने भाजपा के मदन दिलावर पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने भी अमर्यादित आचरण किया और मेरे को मारने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों विधायकों के कार्य को गलत ठहराते हुए निलंबित करने की मांग रखी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोर-शराबे के बीच कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुढ़ा और भाजपा के विधायक मदन दिलावर को निलंबित करने के प्रस्ताव को पास करवा दिया। निलंबन प्रस्ताव पारित होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा की कार्यवाही आगामी दो अगस्त के लिए स्थगित कर दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1