Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

आत्मनिर्भर भारत निर्माण के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग जरूरी: प्रो. नरेंद्र

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: नेहरू स्टेडियम में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव के रूप में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेले के आज सातवे दिन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट मौजूद रहे।अपने संबोधन में प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के मेले तथा महोत्सव की आवश्यकता है, जिससे जहां निर्बल वर्ग को सशक्त बनाने में मदद मिलती है, वहीं आत्म निर्भर भारत का भी निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए तथा विदेशी चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाना चाहिए। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की यह एक बहुत अच्छी पहल है।

मेयर गौरव गोयल ने बताया कि देश में निर्मल निर्बल वर्ग के व्यक्तियों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। युवा वर्ग को भी इस तरह के मेलों से देश के प्राचीन कलाकृतियों व संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि स्थानीय उत्पाद ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाता है और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश में निर्मित सामान का उपयोग किया जाना चाहिए तभी ऐसे मेलों का सार्थक होना माना जाएगा। इस अवसर पार्षद नवनीत शर्मा, हरीश शर्मा, आशुतोष गोसाई, वरुण मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...
spot_imgspot_img