- नलकूपों से तार-विद्युत उपकरण चोरी करने वाले 3 चोर पकड़े
जनवाणी संवाददाता |
शामली: एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली शामली पुलिस ने ट्यूबवेल से तार चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों ने अपने नाम पूरन पुत्र प्रेमसिंह, चन्द्रभान पुत्र सिनकूराम और तेजभान पुत्र बन्नाराम निवासीगण डवर की पार थाना कुंजपुरा जनपद करनाल हरियाणा बताए हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से ट्यूबवैल से चोरी किया तांबे का तार, जले हुए केबिल के टुकडे, स्टार्टर के फिंगर, घटना में प्रयुक्त बाइक व तार काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह हरियाणा से यहां आकर ट्यूबवैलो पर चोरी करते हैं। दिन में आकर ट्यूबवैलो को देख लेते है कि कहां चोरी करनी है।
फिर रात में आकर ट्यूबवैलो में चोरी करते है तथा ट्यूबवैलो के चोरी केबिलो को जलाकर तांबे के तार निकाल लेते है। दिन में यदि कोई उनसे पूछताछ है कि जंगल में क्या कर रहे हो तो कह देते कि खरगोश का शिकार करने वाले हैं। उन्होंने आठ अगस्त को गांव सिंभालका के जंगल में पांच नलकूपों से चोरी की थी। 15/16 सितंब की रात में भी ग्राम झाल, सिंभालका, बरला जट, बलवा के जंगलों में आठ नलकूपों से चोरी की थी। 12 नवंबर की शाम को वह चोरी का माल बोरे में भरकर बाइक से बेचने जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।