जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बाल कल्याण समिति की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक साधु वेषधारी बाबा को एक बालक के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण झूला थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बाल कल्याण समिति, पौडी गढवाल द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि रजनीश गिरि नाम के बाबा द्वारा 14 वर्षीय बालक का तीन वर्षों से यौन शोषण कर रहा था।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अपराध नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक की टीम गठित कर अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पीडित बालक के बयान अंकित किये। बयानों में पीडित द्वारा विश्वनाथ गिरी आश्रम नीलकंठ लक्ष्मणझूला के रजनीश गिरि पर विगत तीन वर्षों से तथा एक अन्य आरोपी ब्रिजपाल पर अपने साथ गलत कार्य करने सम्बंधी बयान अंकित कराये गये।
आरोपी रजनीश गिरि रजनीश गिरि पुत्र कपिल मुनि, निवासी-म.न.183, राम की पाठशाला, कनखल, हरिद्वार को बाघ खाला टैक्सी यूनियन स्वर्गाश्रम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रिजपाल की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया गया है।