- मेगा कैंप के बावजूद 9652 को लगा पहला और 5741 को दूसरा टीका
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गुरुवार को वैक्सीनेशन कराने के लिए पहली खुराक वालों के मुकाबले दूसरी डोज लेने वालों में उत्साह दिखाई दिया। छात्रों के टीकाकरण के लिए मेगा कैंप के बावजूद भी 4322 किशोरों को डोज लग सकी। हालांकि स्वास्थ्य केन्द्रों पर बड़ी संख्या में लोग कोरोना से बचाव को टीकाकरण कराने पहुंचे।।
वैक्सीनेश कराने वालों का आंकड़ा गुरुवार को बुधवार से करीब 1200 कम रहा। सभी आयु वर्ग के कुल 17174 का टीकाकरण किया गया। बुधवार को 18321 ने टीका लगावाया था। बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में गत दिनों के मुकाबले इजाफा हुआ और 1781 ने डोज ली।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि गुरुवार को 15 से 17 आयु वर्ग के 5322 किशोरों ने टीकाकरण कराया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहली खुराक लेने वालों की संख्या 5330 और दूसरी डोज वालों की तादाद 5741 रही। गुरुवार को पहली खुराक लेने वालों की कुल संख्या 9652 है।
1781 ने बूस्टर डोज ली
डीआईओ ने बताया कि गुरुवार को 60 वर्ष से अधिक के 420 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। हेल्थ वर्कर्स में बूस्टर डोज वालों की संख्या 642 और फ्रंटलाइन वर्कर्स में 719 रही। गुरुवार को कुल 1781 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाई गई है।