जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक, विधायकों से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया ने फोन पर बीजेपी आलाकमान से बात की है। इसमें उन्होंने कहा कि वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती हैं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच वसुंधरा राजे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव नतीजों के बाद पार्टी नेतृत्व पर दवाब बनाने की राजनीति कर रहीं वसुंधरा राजे ने अब साफ कर दिया है कि वह पार्टी की लाइन से बाहर नहीं जाएंगी।
बता दें कि इससे पहले तक वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन के मूड में दिख रही थीं। 20 से ज्यादा विधायकों के साथ उन्होंने डिनर पर मुलाकात की थी। इसके बाद वसुंधरा कैंप ने दावा किया था कि उनके साथ 68 विधायकों का सपोर्ट है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय भी उनके साथ होने का दावा किया गया था।