वायरल की धमकी देकर बार-बार शोषण का बनाया दबाव, दो आरोपियों पर एफआईआर
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया गया। साथ ही उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चरथावल क्षेत्र में एक किशोरी के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ईद से पहले किशोरी को फोन कर कस्बे में सुनसान स्थान पर बुलाया गया। जहां एक युवक ने नाबालिग से रेप किया। इस दौरान युवक ने नाबालिग से रेप करते हुए वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोनों युवकों ने पीड़िता को फिर से उसी सुनसान स्थान पर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर मारपीट की। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने कस्बा चरथावल निवासी युसूफ पुत्र मोमिन हाल निवासी गांव नियामू और राजू पुत्र नफीस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1