जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: मोहल्ला गूंगी सराय चामुंडा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एससी एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक बुढ़नपुर स्योहारा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की विशेष बात यह रही कि सर्वसम्मति से विजयपाल सिंह मुख्य अध्यापक अनीसा नंगली को ब्लॉक अध्यक्ष, अनुराग सिंह को महामंत्री मनोज कुमार, इंचार्ज अध्यापक जेएचएस काजमपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुमित कुमार प्रधानाध्यापक रामपुर कृष्णा को ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर इस्माइल 6397986783
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1