Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutग्रामीणों ने NHAI पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से लगाई न्याय की...

ग्रामीणों ने NHAI पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अक्टूबर माह में ग्राम चाँदसारा के किसानों के द्वारा तहसीलदार, कानूनगो SDM, DM तथा ADM-LA को पूरे विवरण से अवगत कराया गया है। जिसके अनुसार किसानों की पश्चिम की तरफ से 09 मीटर ज्यादा जमीन में NHAI के द्वारा काम करना प्रारम्भ कर दिया था। पूर्व की तरफ की जमीन में कोई काम नहीं किया जा रहा है जबकि उसके लिए किसानों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।

जिसके लिए लगभग 03 से 04 बार SDM साहब के द्वारा तहसील की टीम तथा NHAI की टीम द्वारा नपाई कराई गई है। हर बार पश्चिम की जमीन में नाप 09 मीटर गलत पाई गई है। जिस कारण 17 नवम्बर 2022 को DM तथा SDM साहब के कहने पर पुनः नपाई कराई गई है। जिसमें किसानों की मुआवजे के अनुसार जमीन से लगभग 09 मीटर जमीन ज्यादा ली जा रही है। बार बार किसानों के अनुरोध करने पर NHAI के द्वारा नाप सही नही की जा रही है।

NHAI से बार बार SDM के अलाटयमेंट सिजरा मांगने पर भी अभी तक उपलब्ध नही कराया गया है। जिसके लिए आज पुनः नाप के लिये तहसील की तरफ से तहसीलदार, कानूनगो, ग्राम चाँदसारा के पटवारी(अंशुल), NHAI के पटवारी ओमप्रकाश, पीडी सोनी जी, तिरवेनी, ग्राम चाँदसारा की तरफ से प्रधान सुरेश, अतुल त्यागी, राकेश, सतीश (खसरा नं.: 529), ओमप्रकाश(429), यतेन्द्र कुमार(563), मुकेश कुमार (564), जितेंद्र कुमार (507) तथा अन्य किसान रहे। परंतु, NHAI के द्वारा SDM के कहने के बाद भी आज फिर अलाटयमेंट सिजरा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

SDM द्वारा किसानों को सांत्वना दी गई है। जिसके लिए NHAI की टीम के परियोजना निर्देशक (अरविंद कुमार) से वार्ता करने तथा किसानों को मिलने के लिए समय दिया है। जिसके लिए तहसील की कल पुनः टीम गठित की जाने की बात कही गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments