Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutग्रामीण डालते हैं सड़क किनारे गोबर, फैल रही बीमारियां!

ग्रामीण डालते हैं सड़क किनारे गोबर, फैल रही बीमारियां!

- Advertisement -
  • गांव की सड़कों का बुरा हाल, रास्ते हो रहे अवरुद्ध

जनवाणी संवाददाता |

इंचौली: मौसम में जहां आम जनमानस लगातार बीमारी की चपेट में हैं। वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे पड़े गोबर का सबसे बड़ा कारण गंदगी और प्रदूषण है।

गांवों में चारों तरफ गोबर का ढेर जमा होने से वहां रहने वाले ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। मवाना रोड से आठ किमी दूर ब्लॉक रजपुरा के गांव कस्तला शमशेर नगर की सड़कों पर गोबर के ढेर लगे हुए हैं। जिससे लोग उसी ढेर पर कूड़ा भी डालते है। इस कारण गंदगी बढ़ती ही जा रही है।

यहां सफाईकर्मी आता तो है, मगर सही से सफाई नहीं करता। गांव की सड़कों पर ही कूड़ा, गोबर डाला जा रहा है। गांव के करीब 25/30 लोगों ने गंदगी को सड़क पर फैलाने में अपना योगदान दे रखा है, ये नजारा औरंगाबाद मार्ग से मोरना मार्ग पर देखा जा सकता है।

इस समय सड़​क कचरे से पटी हुई है। सड़क पर आसपास बसे दर्जनों घर के वाशिंदे रोजना घर की सफाई के दौरान एकत्रित हुए कूड़ा कचरा व गोबर को मार्ग पर डाल जाते हैं।

कई बार लोगों को कचरा नहीं फेंकने का अनुरोध किया तो गया परंतु समझाने के बावजूद लोग नहीं मानते हैं। आलम ये है कि वर्तमान परिस्थिति में इस फैले हुए गोबर से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है और बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

इस रास्ते पर इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला व धार्मिक स्थल गोगा जाहरवीर माढ़ी, पीर स्थल व आबादी वाला क्षेत्र है। सड़क पर कई वर्षों से लगातार गोबर, सड़ा हुआ भोजन तथा मल-मूत्र तक फेंका जा रहा है, जो बदबू पैदा कर रहा है।

अब स्थिति ऐसी है कि रोजाना इस मार्ग से आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोग यहां से गुजरने से परहेज करने लगे हैं। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयानक हो जाती है बारिश होत ही यहां जमा कचरा सड़कर बदबू मारने लगता है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान पप्पू से मोहल्ला के लोगों ने कई बार इस ओर ध्यान आकर्षित भी कराया। परंतु नतीजा सिफर ही रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments