Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeSports Newsकेकेआर की जीत में चमके फर्गुसन

केकेआर की जीत में चमके फर्गुसन

- Advertisement -
  • केकेआर की जीत में चमके फर्गुसन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया 

  • आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने वार्नर 

अबुधाबी, भाषा: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को यहां लॉकी फर्गुसन के शानदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में सनराइसर्ज हैदराबाद को शिकस्त दी।
केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाए जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंचा। सुपर ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और अब्दुल समाद क्रीज पर थे, फर्गुसन गेंदबाजी के लिए उतरे। फर्गुसन ने पहले ही गेंद पर वार्नर को बोल्ड किया, समाद ने अगली गेंद पर दो रन बनाए और तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। स्कोर था दो रन पर दो विकेट। सुपर ओवर में दो विकेट ही गिर सकते हैं। अब केकेआर को जीत के लिए छह गेंद में तीन रन बनाने थे, मोर्गन और कार्तिक क्रीज पर थे। राशिद खान की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर एक रन, तीसरी पर कोई रन नहीं, चौथी गेंद पर दो रन बने। केकेआर की यह नौ मैचों में पांचवीं जीत थी, जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की यह छठी हार थी और वह छह अंक से पांचवें स्थान पर है।  न्यूजीलैंड के फर्गुसन (चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट) ने केकेआर के लिए लाजवाब गेंदबाजी की जिन्होंने अपने चार में से तीन ओवर में प्रत्येक में एक-एक विकेट चटकाया। सुपर ओवर में भी उन्होंने कमाल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पॉवरप्ले में पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़ लिए थे कि अगली ही गेंद पर अपने जमे हुए बल्लेबाज केन विलियमसन (29) का विकेट गंवा दिया। फर्गुसन की पहली ही गेंद पर को अपर कट खेलने के प्रयास में विलियमसन थर्ड मैन पर कैच दे बैठे जिन्होंने 19 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाया। क्षेत्ररक्षण में अच्छा करने वाले प्रियम गर्ग सात गेंद में चार रन बनाकर फर्गुसन का दूसरा शिकार बने, तब स्कोर दो विकेट पर 70 रन था।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (36 रन) और कप्तान वार्नर क्रीज पर थे। स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा कि बेयरस्टो (28 गेंद में सात चौके) वरूण चक्रवर्ती की गुड लेंथ गेंद पर आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फर्गुसन ने नए बल्लेबाज मनीष पांडे (06) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया। टीम ने 14 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए। इसी दौरान वार्नर आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। वह इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) के बाद चौथे खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर तक चार विकेट पर 109 रन बना लिए थे, उसे 30 गेंद में 55 रन चाहिए थे।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments