Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliविजय कौशिक और राशिद अली चौहान का स्वागत

विजय कौशिक और राशिद अली चौहान का स्वागत

- Advertisement -
  • मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में दोनो नेता बनाए गए विशेष आमंत्रित सदस्य

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने शामली से सपा नेता विजय कौशिक व राशिद अली एडवोकेट को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। मंगलवार को कैराना में दोनों नेताओं का अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

मंगलवार को कैराना कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं व सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य विजय कौशिक व राशिद अली एडवोकेट का फूल मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।

सपा नेता विजय कौशिक ने कहा कि सपा सुप्रीमा अखिलेश यादव की संस्तुति पर ब्राह्मण समाज के बेटे को जो सम्मान दिया गया है उसके लिए समाज हमेशा सपा के साथ रहेगा। राशिद अली एडवोकेट ने कहा समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का सम्मान है। इस मौके पर अधिवक्ताओं में वीरेंद्र विश्वकर्मा, चौ. सत्येंद्र सिंह, नसीम चौधरी, महेंद्र सिंह, चौधरी सालिम, सर्वेश जंग, सनी शर्मा, नत्थू सिंह, अरुण कुमार, अरशद खान आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments