- समस्याओं के निराकरण को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की गई। वहीं भाकियू ने 25 सितंबर को चक्का जाम करने का भी ऐलान किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बकाया गन्ना भुगतान तथा चीनी मिल चांदपुर, बिजनौर, बिलाई का भुगतान किसान हित में शीघ्र कराया जाये।
निजी नलकूपों की भार वृद्धि कम की जाए, किरतपुर क्षेत्र में किसानों को रात्रि में मिल रही विद्युत आपूर्ति को दिन में कराई जाये। इस समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू का किसी भी आंदोलन को करना मजबूर होगी। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्यों को समाधान किया जायेगा। ज्ञापन सौंपाने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ राम अवतार सिंह, लुधियान सिंह, सुनील प्रधान, अमरपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, संदीप त्यागी, दिगंबर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।