- दौड़ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया पुरस्कार
जनवाणी संवाददाता |
मोरना: जन आंदोलन गंगा संगरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में महिला पुरुष क्रॉस कंट्री पांच किलोमीटर दौड़ में पारुल प्रथम,जोनिस्टर दूसरा व अजय राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में दिव्यांसी,नव्या,नेहा अव्वल रही। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरुष्कार देकर स्मानितन किया गया। सामाजिक वनकी प्रभाग,जिला खेल कार्यलय एवं जिला युवा कल्याण विभाग मुजफ्फरनगर के सहयोग से सरकारी अस्पताल मोरना से शुकतीर्थ तक पांच किलोमीटर की क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया।
जिसमें पारुल प्रथम,जोनिस्टर द्वितीय, अजय राजपूत तिरतीय,रोकी चौथे, चीता पांचवे,अमन राठी छटवें, सन्नी सातवें, रवि आठवें, आयुष नोवे व अनुज दसवे स्थान प्राप्त किया। वही दिव्यांशी प्रथम, नव्या द्धितीय, नेहा तिरतीय,वर्षा, चौथे व अविका पांचवे स्थान पर रही।
इस मौके पर लम्बी जम्प व गोला फेक प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ,गुरुकुल आश्रम संस्थापक स्वामी आनन्द वेश महाराज, आचार्य इंद्रपाल,जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार,जिला कब्बडी संघ सचिव रामपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एथेलेटिक्स नवीन कुमार,युवक मंगल दल ब्लाक अध्यक्ष ओमेश्वर,पी आर डी ब्लाक कमांडर राजबीर सिंह,राजकुमार,हरेंद्र, काशीराम , वार्ड ब्वाय नरेंद्र कुमार आदि ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।