Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

विवेक कॉलेज में ‘सफलता कैसे पाएं’ विषय पर हुआ वर्कशॉप

  • वक्ताओं ने मैनेजमेंट के छात्रों को साफ्ट स्किल के महत्व समझाए

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: विवेक कॉलेज के प्रबंधन विभग में इंटरव्यू में सफलता कैसे पायें विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के वक्ता कैरियर काइटस, मेरठ के सह संस्थापक प्रतीक अग्रवाल एवं उत्कर्ष रस्तोगी ने इंटरव्यू से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल के महत्व को समझाया। उन्होंने मैनेजमेन्ट गेम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सिखाया कि वह अपनी सटीक करियर योजना को बनाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल, निदेशक अनिल कुमार शर्मा, कॉलेज को-आर्डिनेटर डा. हितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

महाविद्यालय के चेयरमैन ने बताया कि आज के समय में कॉरपोरेट सेक्टर में सॉफ्ट स्किल का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। विवेक कॉलेज का हमेशा प्रयास रहता है कि वह अपने छात्र-छात्राओं को कॉरपोरेट की मांंग के अनुरूप तैयार करें। कॉलेज के सचिव इं. दीपक मित्तल ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर में अपने आप को स्थापित करने के लिए सॉफ्ट स्किल में पारंगत होना समय की मांग है।

आज के समय में युवाओं को सॉफ्ट स्किल में दक्ष होना चाहिए। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सॉफ्ट स्किल के आधार पर योग्य एवं अयोग्य के बीच का अंतर आसानी से समझा जा सकता है। वर्तमान समय में प्रभावी बातचीत का तरीका छात्र-छात्राओं के लिए उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।

कार्यक्रम का संचालन असि. प्रो. फिजा हसनैन एवं रितु चौहान ने किया। प्रबंधन विभाग के उप-प्राचार्य सर्वेश कुमार शीतल ने कार्यक्रम प्रतिभाग करने के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता प्रियंका अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विश्वजीत सिंह, डा. रमीज इकबाल खान, अफशा मतलूब, डा. शोभित रस्तोगी, दयानन्द ठाकुर, डा. इमरान आदि का योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबीत, लिफ्ट टूटने पर महिला की मौत का है मामला

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में...

Pushpa 3: फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब कब रिलीज होगा तीसरा भाग, यहां पढ़ें

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img