Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

फास्ट फूड खा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या

  • दोस्तों के साथ चाऊमीन-बर्गर खा रहे युवक पर जानलेवा हमला, सीएचसी में तोड़ा दम
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: मवाना-मेरठ रोड स्थित बड़ा महादेव मंदिर के सामने स्थित प्रेमनगर कालोनी के एक युवक को फास्ट फूड की दुकान पर साथियों के साथ चाऊमीन बर्गर खाते देख आधा दर्जन हमलावरों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। साथियों ने आनन-फानन लहूलुहानावस्था में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया और परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी।

11 2

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं कालोनी के लोगों का सीएचसी पर जमावड़ा लग गया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश देने में जुटी हुई हैं।

नगर की प्रेमनगर कालोनी निवासी लक्ष्य पुत्र इंद्रवीर सिंह सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ दोस्तों के साथ नगर स्थित फास्ट फूड की दुकान पर चाऊमीन बर्गर खाने गया था। देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिलने पर परिजन उसकी खोज में लग गए। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने 22 वर्षीय लक्ष्य को दोस्तों के साथ चाऊमीन बर्गर खाते देख चाकू से गोदकर हत्या कर शव को एएस इंटर कालेज के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गये।

12 2

इसी बीच दोस्तों ने घायलावस्था में पडेÞ युवक लक्ष्य को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावरों ने युवक लक्ष्य के पेट में चाकुओं से कई वार करने की बात सामने आई है। चाकू से गोदकर हत्या करने की सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई और पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पड़े खून से साक्ष्य जुटाते हुए दोस्तों से जानकारी ली।

हत्या की सूचना मिलते ही सीओ आशीष शर्मा व इंस्पेक्टर अजय कुमार मयफोर्स सीएचसी पहुंच गए। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है। दोस्तों के आधार पर हमलावरों को दबोचने के लिए दबिश दी जा रही। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के लिए इंस्पेक्टर अजयपाल को निर्देश दिये हैं। समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img