Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

गोली लगने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

  • डीजे पर डांस कर रही युवतियों की वीड़ियो बनाने को लेकर हुए था संघर्ष
  • एक युवक को लगी थी गोली, गोली मारते युवक का वीडियो भी हुआ था वायरल

जनवाणी संवाददाता  |

शाहपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां में संघर्ष के दौरान गोली लगने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। युवक की मौत के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI

 

गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव बसीकला निवासी डा. बंगाली की पुत्री की शादी पड़ोस के ही सरदार खां उर्फ कल्लू खां के पुत्र इस्तखार से रविवार 8 मई को होनी थी। शनिवार की देर रात डीजे पर महिला व लडकिया डांस कर रही थी तो कुछ युवक उनका वीडियो बना रहे थे। कुछ लोगो ने वीडियों बना रहे युवकों को रोका तो गाली-गलौच के बाद मारपीट हो जाने पर डीजे बन्द हो गया । दोनों पक्षो के जिम्मेदार लोगों ने मामला शांत करा दिया।

रविवार को सरदार खां उर्फ कल्लू के लड़के इस्तखार की बारात पड़ोस में ही रहने वाले डा. बंगाली की पुत्री से निकाह के लिए जानी थी। बारात जैसे ही रविवार को जाने की तैयारी हो रही थी कि देर रात जिन लोगों मे कहासुनी हुई थी एक बार फिर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षो में जमकर पथराव व लाठी डंडे चले, जिसमे कई लोगो को चोटें भी आई।

ग्रामीणों के मुताबिक एक मकान की छत पर खड़े युवक द्वारा गोली चलने से गांव निवासी जफर खां के सिर में जा लगी। गोली लगने से जफर खां गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी शाहपुर भेजा जंहा से उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा। संघर्ष की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मोके पर पंहुचा तथा स्थिति को नियंत्रण में किया।

जफर को उपचार के लिए शाहपुर पीएचसी पर भर्ती कराया गया था, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया था। जफर का मेरठ में एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जफर की मौत से बसीकलां में तनाव बढ़ गया है, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img