- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: थाने के गांव रानी नगला निवासी 35 वर्षीय भीम का शव गांव के समीप स्थित जंगल में आम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटकाया गया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जिसके बाद लगभग 10 बजे शव को पेड़ से उतर गया।
मामला थाना क्षेत्र के गांव रानी नगला का है जहां गांव के रहने वाले 35 वर्षीय भीम पुत्र ब्रह्म सिंह का शव गांव के समीप स्थित आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पेड से उतरने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। घंटे चले हंगामा के बाद लगभग 10 बजे शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा करना चाह तो परिजन फिर कार्रवाई की मांग करने लगे।
देर शाम पैसे के लिए लेन देन को लेकर हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार मृतक का देर शाम लगभग 8 बजे गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि पैसे लेने आए युवकों ने मृतक के साथ मारपीट की जिसकी सूचना मृतक ने डायल 112 को दी। परिजनों को आरोप है मौके पर पहुंची डायल 112 भी मृतक के साथ मारपीट कर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
1 घंटे बाद फिर घर पहुंचे थे मारपीट करने वाले युवक
परिजनों ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक रात को लगभग 9:30 बजे घर पहुंचे और मृतक को समझौता करने की बात करते हुए अपने साथ ले गए। रात में युवक घर वापस नहीं आया। सुबह ग्रामीणों ने गांव के समीप स्थित आम के बाग में युवक का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना दी।
- Advertisement -