- जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
- सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मंगलवार को कलक्टेÑट स्थित सभागार में जिलाािकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक में आयाजित की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया 7 व 8 अगस्त को उक्त परीक्षा दो पालियों में राष्टÑीय किसान इंटर कालेज, हिन्दू कन्या इंटर कालेज तथा वीवी इंटर कालेज पर होगी।
परीक्षा प्रथम सत्र प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। डीआईओएस ने बताया कि 7 अगस्त को प्रथम पाली में 1016 एवं द्वितीय पाली में 1060 एवं 8 अगस्त को प्रथम पाली में 1143 एवं द्वितीय पाली में 895 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस तरह 2338 परीक्षार्थी दोनों दिन परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के दृष्टिगत विद्यालय में सामुचित व्यवस्था करते हुए कोविड-19 के दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क विद्यालय में लगाने एवं प्राप्त निर्देश पुस्तिका के अनुसार शुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनात करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।