- दो आरोपियों पर एफआईआर, लोन कटवाने के नाम पर ले गए थे बैंक
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: एक युवक से धोखाधड़ी करते हुए उसके नाम पर 25 लाख का लोन बैंक से ले लिया गया। अधिकारी युवक के घर पहुंचे तो उसे जानकारी मिली की उसके नाम से एक फर्म भी चल रही है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जिंदा पीर मिमलाना रोड निवासी बबलू पुत्र मुस्ताक ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने आनंदपुरी निवासी सोमनाथ और एक अन्य व्यक्ति इरताजा से पापड़ सेकने की मशीन खरीदी थी। जिसकी आधी कीमत उसने मौके पर अदा कर दी थी। बताया कि सोमनाथ ने जानकारी दी थी कि उन्होंने मशीन लोन पर ली हुई है, जिसका लोन बैंक से कटवाना है।
बबलू ने बताया कि सोमनाथ और दूसरे आरोपी उसे बैंक में ले गए और लोन कटवाने के नाम पर उससे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। उसको गांव पंजोखरा में ट्रेनिंग भी दिलाई गई और विकास भवन में उसका इंटरव्यू कराया गया। बताया की कुछ दिनों के बाद बैंक के अधिकारी उसके घर पर आए और उन्हें बताया कि उसके नाम से 25 लाख रुपए का लोन लेकर गांव जड़ौदा में फर्म लगाई गई है। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने सोमनाथ से संपर्क किया। सोमनाथ ने कहा कि पैसा वापस देगा, लेकिन कोई मामला नहीं निपटा। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि सोमनाथ और एक अन्य व्यक्ति इर्तजा ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे धमकी भी दी। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों सोमनाथ सैनी और इर्तजा के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।