जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार को भी हुई। ग्राम पंचायतों के लिये 610, क्षेत्र पंचायतों के लिये 301 और जिला पंचायतों के लिये 59 फार्मों की बिक्री हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा ने बताया कि ग्राम प्रधान के लिये दौराला में 53, हस्तिनापुर में 33, जानी खुर्द में 86, खरखौदा में एक भी फार्म नहीं बिका।
माछरा में 66, मेरठ में 53, मवाना में 55, परीक्षितगढ़ में 39, रजपुरा में 85, रोहटा में 68, सरधना में 37 और सरुरपुर में 35 फार्मों की बिक्री हुई। ग्राम प्रधानी के लिये 480 आरक्षित और 130 अनारक्षित सीटों के लिये फार्म बिके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायतों के लिये 213 आरक्षित सीटो और 93 अनारक्षित सीटों समेत 306 फार्म बिके। सबसे ज्यादा जानी में 51, माछरा में 47, रजपुरा में 48 और सरधना में 28 फार्म बिके।
इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये 210 फार्म आरक्षित सीटों और 89 अनारक्षित सीटों समेत 301 फार्म बिक चुके हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्यों के लिये 33 फार्म आरक्षित सीटों के लिये और 26 फार्म अनारक्षित सीटों समेत 59 फार्म बिके हैं।
पंचायत चुनाव के लिये इमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर खुला
डीएम के. बालाजी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न कराने के लिये निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जिला इमरजेंसी आॅपरेशन सेंटर कलक्ट्रेट, जिसका दूरभाष नंबर-0121-2664134 है, पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी चन्द्रेश कुमार सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट (सिविल लाइन) जिनका मोबाइल नंबर-9454416689 है, नामित किया गया है।
प्रात: आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक नवीन जैन, कनिष्ठ सहायक नागरिक सुरक्षा एवं शोभाराम संग्रह सेवक सम्बंध संग्रह कार्यालय कलक्ट्रेट, अपराह्न चार बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रवीन कुमार कनिष्ठ सहायक नागरिक सुरक्षा एवं सागर अब्बास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मेरठ तथा रात्रि 12 बजे से प्रात: आठ बजे तक अशोकपाल कनिष्ठ सहायक नागरिक सुरक्षा एवं मनोज कुमार कर्मचारी नागरिक सुरक्षा मेरठ की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जाती है।