Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी में माहौल खराब करने की साज़िश का पर्दाफाश, संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये

एटीएस की टीम ने पीएफआई के चार लोगों को दबोचा

पेनड्राइव, मोबाइल और इस्लामिक साहित्य बरामद


जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/खरखौदा: देश में माहौल खराब करने वाले संगठन पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिए केंद्र सरकार ने एनआईए व प्रदेश सरकार की एटीएस टीम को संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी को लगा रखा है।

शुक्रवार देर रात एटीएस की टीम ने चार संदिग्ध लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से संदिग्ध दस्तावेज बरामद का चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के सदस्यों तथा कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों द्वारा देश विरोधी गतिविधियां फैलाकर वर्ष 2047 तक हिंदुस्तान को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साज़िश के तहत षड्यंत्र रचने वाले लोगों को एनआईए व एटीएम की टीम लगातार गिरफ्तार कर रही है।

हिंदुओं के खिलाफ घृणा व शत्रुता फैलाने वाले संगठन पीएफआई के लोग योजना बनाकर जगह-जगह मुस्लिम साहित्य का वितरण मुस्लिम समुदाय के लोगों में किया जा रहा है। एटीएस नोएडा व एटीएस मेरठ के प्रभारी निरीक्षक राजीव त्यागी व अनुज कुमार की टीम ने संगठन के चार लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गजवा-ए-हिंद से संबंधित साहित्य, पेन ड्राइव, मोबाइल व कुछ अन्य किताबे आदि सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए चारों लोगों में दो शामली निवासी मौलाना शाजिद पुत्र सज्जाद निवासी मामोर थाना कैराना शामली मोहम्मद शादाब अजीम काशमी पुत्र हाफिज उमेद अली निवासी सोटा रसूलपुर थाना भवन शामली, मुफ्ती शहजाद पुत्र उमरे निवासी नेकपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद। मोहम्मद इस्लाम कासमी पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी ग्राम जोगिया खेड़ा परसोली थाना फुगाना मुजफ्फरनगर को थाने लाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों लोगों का पूर्व में भी शामली, मेरठ गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूचना पर थाने पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार ने गिरफ्तार चारों लोगों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर गौकश को पकड़ा

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में...
spot_imgspot_img