Thursday, September 19, 2024
- Advertisement -

जाम से मिलेगी राहत, ई-रिक्शों के लिए चार रूट किए तय

  • बिना आरटीओ में पंजीकरण कराए रूट पर चलने की नहीं होगी इजाजत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यदि सब कुछ ठीक रहा तो महानगर के लोगों को ई-रिक्शाओं की वजह से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। टैÑफिक पुलिस ने काफी मशक्कत से शहर को जाम मुक्त करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए ई-रिक्शाओं के लिए चार जोन बनाए गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अवैध ई-रिक्शा जिन्हें जाम के लिए सबसे बड़ा कसूरवार माना जाता है, उन्हें इन रूट पर आने की अनुमति नहीं होगी। जिस ई-रिक्शा के कागज पूरे होंगे, उसे ही अब रूट आवंटित किया जाएगा। आज एसएसपी से हरी झंडी मिलते ही प्लान पर काम शुरू हो जाएगा।

16 हजार वैध, 32 हजार अवैध ई-रिक्शा

शहर में करीब 16 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जबकि अपंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या इसकी भी दोगुनी है। पिछले कुछ वर्षों में शहर की सड़कों पर इन ई-रिक्शा का जाल फैल चुका है, जहां से निकलना चुनौती से कम नहीं होता। कई बार मनमानी पर अंकुश लगाने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। अब नये सिरे से प्लान तैयार किया गया है। प्लान के अनुसार, ई-रिक्शा को रूट वाइज चलाने की तैयारी है। इन्हें रूट आवंटित होगा। प्रभारी निरीक्षक विनय शाही की मानें तो केवल वही ई-रिक्शा रूट पा सकेंगे, जिनके कागजात पूरे होंगे। बिना कागज के ई-रिक्शा सड़क पर चलता मिला तो वह सीज कर दिया जाएगा।

शहर को भीषण जाम से बचाएगा ये रूट प्लॉन

  • रूट-1

बिजली बंबा चौराहा, एल ब्लॉक चौराहा, जाकिर कॉलोनी, इस्लामाबाद, हापुड़ अड्डा पेट्रोल पंप से यूटर्न, गोलाकुआं, भूमिया पुल, मेट्रो प्लाजा, फुटबाल चौक, बागपत बाइपास, परतापुर इंटरचेंज, शॉप्रिक्स मॉल चौराहा, टीपीनगर मंडी गेट, टीपीनगर थाना तिराहा, जुर्रानपुर फाटक से बिजली बंबा लोहिया नगर तक।

  • रूट-2

एल ब्लॉक से तेजगढ़ी, डिग्गी तिराहा, मेडिकल काली नदी, नंदन सिनेमा, गांधी आश्रम, हंस चौराहा, सीताराम पुलिया, साकेत, जेल चुंगी चौराहा, बीएनजी स्कूल तिराहा।

  • रूट-3

साकेत से जीरो माइल, जादूगर चौराहा, टैंक चौराहा, सब एरिया कैंटीन, शिवचौक, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम मवाना क्षेत्र, जीरोमाइल चौराहा, पिंकी छोले भटूरे, साकेत चौराहा, सोफिया गर्ल्स स्कूल, रजबन से नैंसी चौराहा, मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन, शिव चौक से 510 आर्मी बेस वर्कशॉप, साकेत से इमली तिराहा, सर्किट हाउस, अंबेडकर चौराहा, कमिश्नर कार्यालय और बेगमपुल नाला।

  • रूट-4

सूरजकुंड मोड़ से आबकारी चौराहा, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा, कोआॅपरेटिव चौराहा, मेघदूत पुलिया, कचहरी, आकाश गंगा साड़ी, सोतीगंज, सदर, सिटी रेलवे स्टेशन, रोहटा फाटक, सूरजकुंड मोड़ से बच्चा पार्क, भैंसाली बस अड्डा, जली कोठी, रेलवे रोड से मेट्रो प्लाजा, रोहटा फाटक से वेस्ट एंड रोड, कैंट क्षेत्र, रोहटा फ्लाईओवर, सुभारती से बागपत फ्लाईओवर तक, इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट, खैरनगर चौराहा से छतरी वाला पीर तिराहा से घंटाघर चौराहा से कबाड़ी बाजार।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जो एसडीओ दोषी, उसी से करा दी खुद की जांच

एक्सईएन ने बिना मौके पर जाये ही लगा...

पारा धड़ाम, दूसरी बार सक्रिय हुआ मानसून

अगले 24 घंटे में अभी बने रहेंगे झमाझम...

बारिश से छलनी हो गई महानगर की सड़कें

एक डेढ़ फीट तक के गड्ढे बने मुसीबत,...

दारोगा के वायरल वीडियो पर एसएसपी के जांच के आदेश

एसपी सिटी पहुंचे तेजगढ़ी चौकी, कई लोगों के...

कारोबारियों का सोना देकर उतार रहा था कर्जा

उत्तम पाटिल भी मिला और नौ सौ ग्राम...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here