Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

Neha Harsora: अनुपमा को पछाड़ महज इतने साल में ये अभिनेत्री बनीं टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर हफ्ते बार्क की तरफ से एक टीआरपी लिस्ट जारी होती है। जिससे पता चलता है कि कौन से शो ने इस हफ्ते दर्शकों को सबसे ज्यादा ऐंटरटेन किया है। इस लिस्ट में टीवी सीरियल अनुपमा अपनी गद्दी खोते हुए दिखा और उड़ने की आशा ने नंबर 1 स्थान पर कब्जा कर लिया। जिस वजह से फैंस के साथ-साथ अनुपमा की स्टार कास्ट तक हैरान है, लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं जिसने छोटे से करियर में ही रूपाली गांगुली को पछाड़ दिया है। वह टीवी की नंबर 1 एक्ट्रेस बन गई हैं। तो आइए जानते है नेहा हरसोरा यानी सायली के बारे में कुछ दिलचस्प बाते…

नंबर 1 की गद्दी के साथ नेहा हरसोरा अब टीवी की टॉप एक्ट्रेस भी बन गई हैं। सीरियल उड़ने की आशा में नेहा सचिन नाम के एक कैब ड्राइवर की पत्नी है और खुद फूलों की दुकान चलाती हैं। सचिन और सांयली का फैमिली ड्रामा फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसी वजह से चंद महीनों में इस शो ने और दोनों कलाकारों ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

 

23 4

कम ही लोग जानते हैं कि नेहा हरसोरा गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। नेहा का टीवी करियर बहुत बड़ा नहीं है। एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था।

दावा है कि नेहा स्कूल के दिनों में शो के ऑडिशन देने के लिए जाती थीं, लेकिन वह लीड रोल में साल 2021 में टेलीकास्ट हुए सीरियल अग्नि वायु में दिखीं। इस शो में वह अनन्या का रोल प्ले करती हुई नजर आई थीं।

नेहा हरसोरा ने थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी और राज महल जैसे शोज किए हैं। इसके अलावा, वह ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं।

हालांकि, नेहा को सांयली के रोल से फैंस के बीच पहचान मिली है। इस बार नेहा ने बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस ड्रामा की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img