Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

हेड कांस्टेबल के घर में लगी भीषण आग

  • जागृति विहार का है मामला, चिमनी फटने से हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार में हेड कांस्टेबल के घर में भीषण आग लग गई। जिसके चलते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। वहीं चंद मिनटों में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्नि हादसे की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि चिमनी के ब्लास्ट और गैस सिलेंडर के रिसाव से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

16 3

मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार 15/4 निवासी देवेन्द्र सोम का देवलोक के नाम से आवास है। वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। रविवार साढ़े तीन बजे के आसपास उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। घर में उनका बेटा मोहित भी मौजूद था। करीब पौने चार बजे रसोई में लगे एग्जोस्ट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग रसोई में लगी चिमनी ने पकड़ ली। वहीं आग लगती देख देवेन्द्र की पत्नी बाहर की ओर भागी। वहीं बेटा भी मां को घर से बाहर लेकर आ गया।

15 3

तभी चिमनी में लगी आग से रसोई पूरी तरह आग में घिर गई। वहीं थोड़ी देर बाद चिमनी में ब्लास्ट हो गया और वहां रखा सिलेंडर भी लीकेज हो गया। आग लगती देख परिवार व आसपास में हड़कंप मच गया। लोगों व परिवार के लोगों ने थाना मेडिकल पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। आग की सूचना पर फायर विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

चिमनी और गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

जिस वक्त रसोई में आग लगी और चिमनी ने आग पकड़ ली। जिसके बाद चिमनी में ब्लास्ट हो गया। वहीं रसोई में रखा सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया। जिसके चलते सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया, लेकिन गनीमत रही कि रसोई में रखा सिलेंडर फटने से बच गया। उधर घर में मौजूद देवेन्द्र का बेटा और पत्नी बाल-बाल अग्नि हादसे में बच गये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img