- छह माह पहले बहन की हत्या, दो माह पूर्व मां की भी हुई मौत
- वारदात के वक्त पिता और बड़ा भाई थे टीपीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट आफिस पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित ग्रीन विलॉज में रहने वाले एक कारखाना मालिक की हत्या कर दी गयी। खून से लथपथ उसका शव घर में बेड पर मिला है। जिस युवक का शव मिला है, उसकी बहन की छह माह पूर्व ससुराल में हत्या कर दी गयी थी, जबकि उसकी मां की दो माह पहले मौत हो गयी है। अब घर के छोटे बेटे की सनसनी खेज हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दिल्ली रोड पर शॉप्रिक्स मॉल के समीप ग्रीन बिलॉज के 14वें माले पर फ्लैट नंबर 502 में मोटर व ट्रक बॉडी का कारखाना चलाने वाले कारोबारी सुनील शर्मा का परिवार रहता है। परिवार में उनके अलावा बड़ा बेटा रिंकू शर्मा व छोटा बेटा विक्की शर्मा हैं। रविवार की शाम को करीब सात बजे रिंकू शर्मा कारखाने से जब घर पहुंचा तो उसने काल बैल बजायी।
कई बार काल बैल बजाए जाने पर जब रिप्लाई नहीं आया तो उसने गेट को धक्का दिया तो वह भीतर से लॉक नहीं था। वह भीतर गया तो उसकी चींख निकल गयी। कमरे में बेड पर उसके छोटे भाई विक्की शर्मा का खून से लथपथ शव पड़ा था। वह बुरी तरह से घबरा गया और पहले पिता बाद में पुलिस को खबर दी। भाई का शव देखकर वह निढाल होकर जमीन पर बैठ गया। इस बीच पूरे टावर में विक्की शर्मा का खून से लथपथ शव मिलने की खबर फैल गयी।
सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। कुछ ही देर में वहां पुलिस भी आ गयी। पुलिस ने जाते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रिंकू से पूछताछ की, क्योंकि उसने ही सबसे पहले खून से लथपथ शव देखा था। सुनील शर्मा के दो बेटियां व दो बेटे हैं। उनकी बड़ी बेटी की सोनी की शादी दिल्ली निवासी एक युवक से हुई थी। लेकिन ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। सुनील शर्मा के परिवार ने बेटी की हत्या पर उसके ससुरालियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दिल्ली में करायी हुई है।
पड़ौस के लोगों ने यह भी बताया कि सुनील शर्मा की पत्नी गुडिया की मौत दो माह पहले हो चुकी है और अब छोटे बेटे विक्की शर्मा की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बडेÞ बेटे रिंकू शर्मा की शादी वैष्णवी नाम की युवती से हुई है। इन दिनों वैष्णवी अपने मायके में है।
पूजा-पाठ करता था विक्की
परिजनों ने बताया कि विक्की धार्मिक प्रवृत्ति का युवक था। उसका पूरा वक्त पूजा पाठ में बीतता था। दुनियादारी की बातों में उसकी कोई रूची नहीं थी। दोनों वक्त की पूजा अर्चना के अलावा वह धार्मिक पुस्तकें पढ़कर या भजन कर अपना वक्त व्यतीत करता था।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी
कारखाना मालिक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर सीओ ब्रह्मपुरी व इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक के अलावा एसपी सिटी पीयूष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी दी कि परिवार के सदस्यों से जानकारी ली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
दौराला: थाने के सामने शनिवार देर रात मिट्टी से भरे एक डंपर ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया, जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अंदावली गांव निवासी प्रदीप 30 वर्ष पुत्र धर्म सिंह परिवार में तीसरे नंबर का है। उस बड़ा भाई संदीप यूपी पुलिस में है, जबकि बहन मोनिका की शादी हो चुकी है। प्रदीप शनिवार को किसी से मिलने बाइक पर सवार होकर दौराला आया हुआ था।
वापस लौटने के दौरान दौराला थाने के सामने मिट्टी से भरे डंपर ने प्रदीप की बाइक में टक्कर मारते हुए युवक को कुचल दिया। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड, पैन कार्ड की मदद से उसकी शिनाख्त की और परिजनों को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर परिजन दौराला थाने पहुंचे और प्रदीप की शिनाख्त की। प्रदीप का बड़ा भाई संदीप यूपी पुलिस में तैनात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदीप की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलने पर रविवार को ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के भाई ने दौराला थाने पर अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी।
सड़क हादसे में घायल लाइनमैन की मौत
सरूरपुर: शनिवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल खिवाई बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। खिवाई बिजलीघर पर अंकुर नाम का लाइनमैन तैनात था। वह शनिवार को किसी कार्य के लिए जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार अंकुर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए मेरठ भर्ती कराया गया था। जहां रविवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे को लेकर जहां बिजली कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक बागपत जिले के नीरपुरड़ा गांव का रहने वाला था।