Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarनौ माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन चोरी करने का आरोपी

नौ माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन चोरी करने का आरोपी

- Advertisement -
  • गंगा स्नान मेले में आई महिला की चैन पर किया था हाथ साफ

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: थाना पुलिस ने बीते वर्ष तीर्थनगरी में आयोजित गंगा स्नान मेले में आई महिला के गले से सोने की चैन पर हाथ साफ करने वाले चोर को नौ माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी के कब्जे से चैन बेचकर मिले बीस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।

भोपा थानाक्षेत्र की तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बीते वर्ष आयोजित गंगा स्नान मेले में एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चैन निकाल ली गई थी इस संबंध में तितावी थानाक्षेत्र के गांव जागाहेड़ी निवासी रचना मलिक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने परिजनों के साथ शुक्रताल मेले में घूमने के लिए आई थी। मेले में घूमने के दौरान शुकदेव आश्रम पर अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने की चैन निकाल ली थी।

महिला ने आरोपी की वीडियो मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आने की जानकारी देते हुए अपनी चैन दिलाने की गुहार लगाई थी। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा ने बताया कि विवेचना के दौरान अभियुक्त राघव उर्फ माटू उर्फ मट्टू निवासी इस्लामपुर घसोली थाना कांधला शामली का नाम प्रकाश में आया था। मामले में थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक ललित कुमार, हैड कांस्टेबल विकास कुमार व अनुज कुमार और शैलेन्द्र ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गंगनहर पुल से निरगाजनी मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया आरोपी के कब्जे से चैन को बेचकर प्राप्त किए बीस हजार रुपए बरामद किए गए है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments