Saturday, June 21, 2025
- Advertisement -

अहोई अष्टमी: बेटियों के लिए भी रखती हैं व्रत

रविवार को मनाया जाएगा अहोई अष्टमी का पर्व

माताओं का कहना बेटा और बेटी एक समान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हिंदू परंपराओं में प्राचीन काल से ही माताएं अहोई अष्टमी का व्रत करती है। इसे होई के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो यह व्रत पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए माताएं करती हैं, लेकिन अब इस परंपरा में बदलाव आ गया है। माताएं अब अपनी पुत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए ही यह उपवास करने लगी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहने वाले अधिकांश हिंदू वर्गो में अहोई अष्टमी का व्रत काफी प्रचलित है। दीवाली से आठ दिन पहले और करवाचौथ के चार दिन बाद आने वाले इस व्रत को महिलाएं पुत्र की दीर्घायु के लिए रखती है। इस दिन पूरी आस्था के साथ अहोई माता की पूजा की जाती है।

Reena Singhal
सदर निवासी रीना सिंघल का कहना है कि मेरी बेटी बेटे से बड़ी हैं,लेकिन मैने उसके होने के बाद से ही अहोई का व्रत शुरु कर दिया था। क्योंकि बेटों की सुख समृद्धि ही क्यों बेटियां भी तो अपनी होती है। बेटा और बेटी एक समान होते है। इसलिए व्रत रखकर उनकी सुख समृद्धि की भी तो कामना करनी चाहिए।

Amita e1604679229619
अमिता शर्मा का कहना है कि वह अपनी बेटी के लिए अहोई अष्टमी का उपवास रखती है और यह व्रत चांद को देखकर खोला जाता है। यह व्रत बच्चों की सुख समृद्धि के लिए होता है।

Yogita e1604679299209
योगिता के तीन बच्चे हैं,जिसमें दो बेटियां और एक बेटा हैंं,लेकिन वह बेटे के साथ ही अपनी बेटियों की लंबी उम्र की कामना के लिए यह उपवास रखती है। क्योंकि अब इस प्रथा में बदलाव आ चुका है। बेटियां भी बेटों के समान होती है।

Taradeviतारा अपनी बेटियों की सुख समृद्धि के लिए लंबे समय से अहोई अष्टमी का उपवास कर रही है। उनका कहना है कि बेटियां भी बेटों की तरह माता-पिता के लिए एक समान होती है तो केवल बेटों के लिए ही व्रत क्यों। बेटियों के लिए भी तो करना चाहिए।

Nidhi e1604679417413निधि का कहना है कि बेटे और बेटियों में आज कोई फर्क नहीं है। बेटियों के लिए भी यह व्रत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मैं यह व्रत करती हूं।

Pratibha e1604679486540सदर निवासी प्रतिभा का कहना है कि वह अहोई अष्टमी का व्रत अपनी बेटी के लिए करती है। ताकि उसके जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे। वह धूमधाम से इस पर्व को मनाती है।

RIna e1604679554531
रीना ने बताया कि आज के समय में बेटा और बेटी में फर्क करना गलत है। परंपराएं बदल गई है और बेटों की तरह बेटियां भी आगे बढ़ रही है तो उनके लिए मंगल कामना करना भी हमारा फर्ज है। इसलिए मैं अपनी बेटियों के लिए अहोई का व्रत करती हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, परेड की ली सलामी

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण...

Saharanpur News: अंतरराष्ट्रीय तनावों के बीच डगमगाया सहारनपुर का लकड़ी हस्तशिल्प उद्योग

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: जनपद की नक्काशीदार लकड़ी से बनी...

Share Market Today: तीन दिनों की गिरावट के बाद Share Bazar में जबरदस्त तेजी, Sunsex 790 और Nifty 230 अंक उछला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img