Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

कांग्रेस की डाल से टूटा एक और फल

 

Nazariya 17


Somit royकांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने बुधवार को कांग्रेस से किनारा कर समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा का नामांकन भरा। इस तरह कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर के 10 दिन के भीतर पार्टी की डाल से एक और पका फल टूट गया। फर्क केवल इतना है कि इस फल को सत्ता ने नहीं, बल्कि विपक्ष ने थामा।
कपिल सिबल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वे पार्टी की स्थापित परंपराओं का निर्वाह करते हुए आलोचना नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने 16 मई को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। यानी उदयपुर चिंतन शिविर खत्म होने के फौरन बाद। सिब्बल देश के जाने-माने वकील हैं और संसद में बीजेपी सरकार से असहमत सबसे मुखर नेताओं में से एक रहे हैं। इससे पहले पंजाब कांग्रेस से सुनील जाखड़ और पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीते 10 दिन में पार्टी छोड़ने वाले सिबल तीसरे नेता हैं।

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है

 

 

https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation

मंगलवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में राजनीतिक मामलों के समूह का गठन किया था। समूह में पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक बदलाव की मांग करने वाले जी-23 समूह के असंतुष्ट नेताओं में से दो- गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को जगह दी थी। इससे यह तय हो गया था कि पार्टी इन दोनों नेताओं को राज्यसभा भेजेगी।

सोनिया ने उदयपुर चिंतन शिविर में किए गए ऐलान के तहत ही यह कदम उठाया था। सोनिया ने 2024 के आम चुनाव के लिए पार्टी के टास्क फोर्स का भी गठन किया है। दोनों ही समितियों में सिब्बल का नाम नहीं था। बुधवार को पार्टी छोड़ते हुए सिब्बल ने कहा कि उनका इस्तीफा तो 16 मई से ही अध्यक्ष के पास लंबित था। इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस को सिबल के जाने का कोई दुख नहीं है और कहीं न कहीं इसीलिए पार्टी ने उन्हें मनाने की कोशिश नहीं की।

कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में आजाद और शर्मा के साथ ही अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल और असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के भी नाम थे। जितेंद्र सिंह युवा नेता हैं और उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। सोनिया गांधी ने इस समूह को केवल सलाहकार परिषद का दर्जा दिया है, जो कांग्रेस आलाकमान-यानी पार्टी अध्यक्ष को सलाह देगा।

यानी पार्टी के संसदीय बोर्ड को पुर्नस्थापित करने, सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की स्थापना की जी-23 की मांग को सिरे से खारिज कर गांधी परिवार के पार्टी पर नियंत्रण को और मजबूत करने की कोशिश की गई है। कांग्रेस पार्टी के एक आला नेता ने सोनिया गांधी की इस पूरी कवायद को ‘बकवास’ करार देते हुए कहा कि यह बिल्कुल ऐसा ही है, जैसे भरभराकर गिरते खंडहर की नींव मजबूत करने के बजाय उसे बाहर से पेंट कर सजा दिया जाए। राजनीतिक मामलों का समूह केवल एक सलाहकार की भूमिका निभाएगा-जिसका कोई मतलब नहीं है।

सोनिया के टास्क फोर्स में सुनील कानुगोलू को छोड़कर तमाम नेता गांधी परिवार के भक्त हैं। कानुगोलू को चुनावी रणनीतिकार के रूप में जगह दी गई है, जो पहले प्रशांत किशोर की टीम में थे। मतलब यह हुआ कि प्रशांत किशोर कांग्रेस का हिस्सा न होकर भी कहीं न कहीं पार्टी की 2024 की चुनावी रणनीति का हिस्सा बने रहेंगे।

उदयपुर चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी में जिन दो अहम समूहों की घोषणा की है, उनमें सिब्बल के अलावा एक और वरिष्ठ नेता एके एंटनी का भी नाम गायब है। सितंबर 2020 में जब जी-23 ने बगावत के सुर साधे थे, तब सोनिया गांधी ने इसी तरह 6 समितियों का गठन किया था, जिसमें एंटनी भी शामिल थे। एंटनी ने इसी साल अप्रैल में कहा था कि वे राष्ट्रीय राजनीति से संन्यास लेने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

चाय में थोड़ी अदरक मजा दोगुना कर देती है। लेकिन अगर वही अदरक ज्यादा मात्रा में डाली जाए तो उससे चाय का स्वाद कड़वा हो जाता है। कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है, लेकिन उन्हीं हारे हुए नेताओं को ही अहम जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है। इससे अदरकही कड़वा हो चुका है। केवल दो राज्यों की सत्ता में सिमट चुकी कांग्रेस पार्टी के पास 9-10 राज्यसभा सीटें ही बाकी हैं।

ऐसे में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी चाय को और कड़वा नहीं करना चाहतीं। कपिल सिब्बल ने यह भांप लिया था, इसलिए उन्होंने बजाय सत्ता की आवाज बनने के, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊपरी सदन जाना ज्यादा बेहतर समझा। सिब्बल ने उदयपुर चिंतन शिविर से भी दूरी बनाए रखी। ठीक वैसे ही, जैसे उन्होंने जी-23 नेताओं के साथ पार्टी के संवाद से भी किनारा किया था। पिछले साल सितंबर में सिब्बल ने मीडिया से कहा था कि कांग्रेस का कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं है।

यह बात कौन नहीं जानता कि बिना जवाबदेही के पार्टी में फैसले कौन ले रहा है। सिब्बल के इस बयान पर उनके घर जरूर अंडे-टमाटर फेंके गए, लेकिन उनके बयान सच्चाई सर्वविदित है कि राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद भी अहम फैसले ले रहे हैं।

फिलहाल, स्थिति यह है कि 137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी में लगातार होते इस्तीफों को लेकर देश में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी को कांग्रेस के नाम से बुलाएं या गांधी परिवार के नाम से? सिब्बल ने इस सवाल को अपने इस्तीफे से फिर कुरेदा है और शायद आगे कुछ और नेता इसी सवाल पर पार्टी छोड़ दें। जख्म को बार-बार कुरेदने से वह नासूर बन जाता है। लगता है कांग्रेस नेतृत्व यही चाहती भी है।


janwani address 172

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img