Tuesday, March 19, 2024
Homeसंवादइक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए...

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए…

- Advertisement -

NAZARIYA 2


TANVIR ZAFARIदेश और दुनिया के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा जी के सम्मान में दिल्ली विधानसभा भवन में उनके स्मारक और प्रतिमा का अनावरण कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में एक ऐसे महान संत, गांधीवादी व पर्यावरणविद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिसका पूरा जीवन पर्यावरण तथा प्रकृति की धरोहरों की रक्षा हेतु संघर्ष करने में व्यतीत हुआ। पर्यावरण की रक्षा हेतु उनका योगदान पूरे विश्व के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली विधानसभा परिसर में स्वर्गीय बहुगुणा जी के संघर्षपूर्ण जीवन की यादों को संजोती हुई एक ‘स्मृति गैलरी’ भी बनाई गई बहुगुणा जी सत्ता, आडंबर, स्वार्थपूर्ण राजनीति, सत्ता की चाटुकारिता जैसे सभी प्रपंचों से दूर प्रकृति से प्रेम व अंतरात्मा से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प ले चुके एक ऐसे महामानव थे, जिन्हें अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार व सम्मानों के अतिरिक्त देश का सर्वोच्च पद्मश्री व पदम विभूषण पुरस्कार भी मिला था। बहुगुणा जी ने 1987 में दिया गया पदमश्री सम्मान तो इसलिए अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि उनके द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के बावजूद सरकार ने टिहरी बांध परियोजना को रोकने से इनकार कर दिया था।

इसी वर्ष गत 21 मई को 94 वर्ष की आयु में कोरोना संक्रमण के कारण हुए बहुगुणा जी के देहान्त के बाद दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिजनों की मौजूदगी में महान पर्यवरणविद के ‘चिपको आंदोलन’ की याद दिलाने वाले स्मारक का लगाया जाना तथा विधान भवन में उनका चित्र स्थापित करना वास्तव में आज के कोरोना संक्रमण के दौर की सबसे बड़ी जरुरत भी है और प्रेरणा भी। कुछ समय पूर्व मुझे अपने परिवार सहित इस महान संत के देहरादून स्थित निवास पर उनका दर्शन करने व कुछ घंटे उनके व उनकी समर्पित जीवन संगिनी आदरणीय विमला बहुगुणा जी के सानिध्य में बिताने का अवसर मिला।

इस परिवार की महानता के जो किस्से प्रकाशित व प्रसारित होते हैं, वे उससे कहीं महान थे। और इसका एहसास उन्हीं लोगों को हो सकता है जो कभी उनसे मिला हो। खुद जमीन पर बैठकर अतिथि को कुर्सी पर बैठने को कहना, पास बैठने पर और करीब आने को कहना। ऐसा आग्रह करने वाला कोई दूसरा महान शख़्स कम से कम मैं ने तो अपने देश में नहीं देखा।

उनके बारे में जितना सुना व पढ़ा वे उससे भी कहीं अधिक ‘बुलंद मरतबा’ शख़्सियत थे। उनकी मानवीय व सामाजिक चेतना का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एक उच्च कुलीन ब्राह्मण परिवार में पैदा होने के बावजूद वे भारत विशेषकर वर्तमान उत्तरांचल क्षेत्र में सदियों से चले आ रहे दलित उत्पीड़न के विरुद्ध एक सशक्त आवाज थे। उन्होंने उस इलाके में अनेक मंदिरों में दलितों को प्रवेश न दिए जाने के विरुद्ध कई बार आंदोलन भी किया। उनका स्पष्ट मानना था कि मानव जाति में परस्पर प्रेम व सौहार्द के बिना पर्यावरण की रक्षा करने जैसे बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता।

पिछले दिनों देश में कोरोना संकट काल में आक्सीजन की कमी को लेकर जो कोहराम मचा उसे पूरी दुनिया ने देखा। जितना कोरोना संक्रमण ने विचलित किया था, आक्सीजन की कमी को लेकर उससे कहीं ज्यादा हाहाकार मचा। उस समय ऐसी सैकड़ों रिपोर्ट्स आईं कि आक्सीजन की कमी का सामना करने वाले मरीजों ने पेड़ों की छाया में आराम कर या बगीचों में जाकर शुद्ध प्रकृतिक आक्सीजन ग्रहण कर अपने शरीर के आक्सीजन स्तर को सामान्य किया और स्वास्थ्य लाभ उठाया। और इसी संकट के बाद अब यह भी देखा जा रहा है कि पर्यावरण को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक तथा निजी स्तर पर वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा इस की मुहिम तेज हुई है। यहां तक कि लोगों ने अपने घरों में गमलों में पौधे लगाने तेज कर दिए हैं । गोया विनाश रूपी विकास को ही वर्तमान समय का यथार्थ समझने की भूल करने वाले लोगों को अब यह एहसास हो चुका है कि उनके जीवन के लिए सबसे जरूरी तत्व आक्सीजन की भरपाई उद्योगों या सिलिंडर्स के आक्सीजन से नहीं बल्कि कुदरत द्वारा प्रदत्त शुद्ध हवा से ही संभव है और इसके लिए पर्यावरण की रक्षा व वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण है। पेड़ की जीवन बचाएंगे।

निश्चित रूप से यह उनकी दूरदर्शिता ही थी जिसकी वजह से उन्होंने पेड़ को काटने से बचाने के लिए ‘चिपको आंदोलन’ चलाया था। यह आंदोलन केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में पर्यावरण की रक्षा के लिए एक आदर्श आंदोलन बन गया था। दुनिया के अनेक पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण की रक्षा के मंत्र लेने उनके पास आते-जाते रहते थे। पर्यावरण के संबंध में बहुगुणा जी ने विदेशों की भी अनेक यात्राएं कीं व अपने व्याख्यान दिए। आज देश के इस सच्चे व महान सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि देने सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम प्रकृति प्रेम से पहले मानव प्रेम करना सीखें।

इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम धर्म-जाति क्षेत्र-भाषा-रंग-भेद आदि सीमाओं व इनके कारण पैदा होने वाले तनाव, सांप्रदायिकता, जातिवाद, अतिवाद व आडंबरों का त्याग करें। अपने जीवन के सभी जन्मदिन दिन व वैवाहिक वर्षगांठ तथा अपने पूर्वजों के स्मृति दिवस जैसे सभी अवसरों पर वृक्षारोपण अवश्य करें। जल को बर्बाद होने से रोकें। प्रदूषण फैलाने से बचें। यथासंभव पेड़ों का कटान रोकें। और प्रेम व सद्भाव की शजरकारी (वृक्षारोपण) करें।
बकौल जफर जैदी-इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए/जिस का हम-साये के आंगन में भी साया जाए।


SAMVAD 14

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments