Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatआर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं ने शस्त्र प्रदर्शन करते हुए निकाली रैली

आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं ने शस्त्र प्रदर्शन करते हुए निकाली रैली

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: ढ़िकाना गांव में योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के अंतिम दिन सर्व विकास संस्थान के तत्वावधान में आर्य वीर दल एवं वीरांगनाओं ने शस्त्र प्रदर्शन के साथ गांव से एक रैली निकाली। रैली का संचालन आचार्य धर्मवीर आर्य कर रहे थे। पीछे आर्य वीर व आर्य वीरांगनाएं नारे बोलते हुए  व्यायाम प्रदर्शन व शस्त्र प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। वह हम बदलेंगे, देश बदलेगा। हम सुधरेंगे, देश सुधरेगा। देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे।

धर्म की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगें। बाप शराब पिएगा ,बेटा भूखा मरेगा। छोड़ दो भाई छोड़ दो, शराब पीना छोड़ दो। शराब हटाओ, युवा बचाओ। ओम का झंडा ऊंचा रहे। वेद की ज्योति जलती रहे।  बच्चों के द्वारा जूडो कराटे, डंबल ,लेजियम, भाला एवं तलवारबाजी आदि का प्रदर्शन करवाया।

गांव के लोगों के द्वारा बच्चों का तालियों से  उत्साह वर्धन किया गया। जन जागरण रैली को संबोधित करते हुए आर्य वीर दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा वर्तमान समय में समाज के अंदर बुराइयां बढ़ रही है, ऐसे समय में आर्य समाज की विचारधारा के द्वारा ही समाज का उत्थान संभव है।

मानसिक एवं आत्मिक ज्ञान के साथ संस्कारित करने का कार्य शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर कपिल आर्य,अनुज, देवेंद्र, विपिन, रुपेश, सोनू, परविंदर, मनोज, आदर्श,आदित्य, विक्की,नीटू, विक्की, कंवरपाल, अनूप, फूल कुमार, रामनरेश, सचिन, सृष्टि, सीमा, निशा, कोमल, सिमरन, किरण आदि का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments