Saturday, March 22, 2025
- Advertisement -

आशुतोष गंगल ने वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ रेल खंड का किया निरीक्षण

  • रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील कार्यों एवं परियोजनाओं का जायजा लिया 

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आशुतोष गंगल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर हैं l कार्यक्रम के तहत आशुतोष गंगल का आज लखनऊ आगमन हुआl अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ, सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी ज० स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया एवं स्टेशन तथा परिसर पर चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। यार्ड री-मॉडलिंग का निरीक्षण,रेल कोच रेस्टोरेंट की साईट का निरीक्षण, यात्री आश्रय हाल का निरीक्षण , रोप-वे की साईट का निरीक्षण किया एवं सम्पूर्ण कार्यो की समीक्षा करते हुए इस कार्यो को निर्धारित मानकों के अनुरूप यथा समय संपन्न करने की बात कही तथा वहां पर उपस्थित कुलियों से संवाद किया एवं इस अवसर पर स्थापित किया।

56 1

वाराणसी से लखनऊ वापसी पर महाप्रबंधक ने जंघई स्टेशन यार्ड पर हॉट एक्सल और हॉट व्हील टेम्परेचर सेंसिंग ऑटोमैटिक मैसेज अलर्ट मशीन का निरीक्षण, यार्ड री-मॉडलिंग का निरीक्षण, जंघई-प्रतापगढ़ के दोहरीकरण का कार्य व प्रतापगढ़ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधा,अभिलेखों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं वहाँ उपस्थित स्थानीय नागरिको की समस्याओ को सुना एवं उस पर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया। प्रतापगढ़- अंतू के मध्य रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य तथा अंतू –लखनऊ के मध्य स्पीड ट्रायल एवं विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया। तदोपरान्त लखनऊ पहुँच कर महाप्रबंधक ने आलमनगर स्टेशन पर नवनिर्मित भवन, प्रस्तावित दो अन्य प्लेटफार्म इत्यादि का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो को परखा एवं इस विषय में अपने दिशा निर्देश दिए।

अपने इस दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने संरक्षा,स्वच्छता एवं यात्री सुविधा को सर्वोच्च मानते हुए रेल कार्यप्रणाली को संपन्न करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने वाराणसी एवं अयोध्या की अध्यात्मिक तथा पौराणिक महत्ता एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन के महत्व का उल्लेख करते हुए तथा पर्यटकों एवं यात्रियों के मध्य इन स्टेशनो के प्रति आकर्षण की बात कहते हुए इन स्टेशनो को आधुनिकतम एवं नवीनतम स्वरुप एवं सुविधायें उपलब्ध कराने की बात को प्रमुखता से कहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img