- साथी भी गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर थाना के भोला रोड पर निजी बैंक कर्मचारी से लूट के आरोपी को सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में गोली लग गयी। पुलिस ने लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तर कर लिया। गिरफ्तार बदमाश का नाम भीम पुत्र वीरपाल निवासी मलियाना टीपीनगर है। इस पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौके से इसका एक अन्य साथी अर्जुन पुत्र श्याम लाल निवासी कृष्णा विहार भोला रोड को भी गिरफ्तार किया है।
गत 11 सितंबर को टीपीनगर थाने की चौकी मलियाना क्षेत्र में बैंक के कलेक्शन एजेंट से अपाचे सवार तीन बदमाशों ने गन पाइंट पर तीन लाख रुपये लूट लिए। वारदात का शिकार हुआ कलेक्शन एजेंट प्रहलाद निवासी सरधना चंद्रशेखर कालोनी से बाइक से वाया मलियाना बागपत रोड की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह भोला रोड पर नलकूप के समीप पहुंचा। उसी दौरान पीछे से अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आ धमके।
उन्होंने ओवरटेक कर प्रहलाद को रोक लिया। पीछे बैठे दो बदमाशों में से एक ने उस पर पिस्टलनुमा हथियार तान दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए उससे जिस बैग में कैश व उसका मोबाइल था, वह छीन लिया और कलेक्शन एजेंट की बाइक को धक्का देकर गिराकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
सीएम तक पहुंची पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के कारनामों की शिकायत
मेरठ: सिंचाई विभाग के एक एक्सईएन की कारगुजारियों की शिकायत सीएम योगी तक जा पहुंची है। विभाग के एक ठेकेदार का दावा है कि उनके पास एक्सईएन द्वारा काम के बदले कमीशन के पैसे मांगने तथा ना देने पर बदमाश भेजकर धमकाने के ठोस साक्ष्य हैं। पीडब्ल्यूडी के लघु विभाग में ब्रिजेश शर्मा ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने बताया कि जिस एक्सईएन का वह जिक्र उन्होंने सीएम योगी को भेजी शिकायत में किया है
उन पर मेरठ समेत पांच जनपदों का दायित्व है। उन्होंने बताया कि एक्सईएन ने उन्हें शामली के कांधला का कार्य दिलाया था। जो कमीशन तय हुआ था वह उन्हें दे दिया। यह काम पूरा हो गया। उनकी एफडीआर मसलन सिक्योरिटी मनी अभी विभाग में है। इसको रिलीज करने के नाम पर एक्सईएन और रकम मांग रहे हैं। इसके साक्ष्य व आॅडियो उनके पास मौजूद हैं। यह उन्होंने संभाल कर रखी है ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत पर काम भी आए। उन्होंने बताया कि एक्सईएन ने अब नया तरीका ठेकेदारों के लूटने का निकाला है।
एक्सईएन अब केवल अपना कमीशन नहीं मांगते, उन्होंने पूर आॅफिस के अधिकारियों के नाम पर कमीशन लेना शुरू कर दिया है। बकौल ब्रिजेश शर्मा एक्सईएन का कहना है कि कमीशन की सारी रकम उन्हें दी जाए, किस अधिकारी को कितना देना है यह वह खुद तय करेंगे। पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत मंडलायुक्त व अन्य उच्च पदस्थ से भी कर चुके हैं।