जनवाणी संवाददाता |
पथरी: श्री पंचायती अखाड़ा की ओर से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर गरीबों को कंबल वितरित किए गए, जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। अखाड़ा की ओर से कहा कि पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।
ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल है। इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंडे से राहत दिलाने के लिए पंचायती अखाड़ा की ओर से कंबल वितरित किए। इससे पूर्व भी कई बार कंबलों का वितरण किया जा चुका है। लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी को कंबल वितरित किए गए। जरूरतमंदों को आगे भी ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे।
ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा में श्री पंचायती बड़ा अखाडा उदासीन निर्वाण राजघाट कनखल हरिद्वार के सौजन्य से कम्बल वितरण किये गये। इस अवसर पर महंत जयेन्द्र मुनि कोठारी शाहपुर शीतलाखेड़ा अखाड़ा, महंत महेश्वर दास, महंत दुर्गादास, महंत दामोदर दास कोठारी कनखल, महंत दर्शनदास, महंत निर्मलदास, महंत ब्रहम दास, महंत प्रेमदास, महंत हरिचेतनानंद, महंत कमलदास, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद लक्सर विधायक संजय गुप्ता, एसपी देहात स्वपन किशोर आदि मौजूद रहे।