Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

सराफा के कारीगर लाखों का सोना लेकर फुर्र

  • पीड़ित सर्राफ ने देहली गेट थाने में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देहली गेट क्षेत्र सराफा बाजार से दो बंगाली कारीगर लाखों की कीमत का सोना लेकर फरार हो गये। जब कारीगरों से संपर्क किया गया तो उन्होंने खुद को बाहर होना बताया, लेकिन बाद में मोबाइल स्विच आॅफ कर लिया। सर्राफ ने देहली गेट थाने पर तहरीर दी है।

देहली गेट थाना क्षेत्र सर्राफा बाजार निवासी शफीकुल रहमान बंगाल का रहने वाला है। वह सोने के जेवरात बनाने के लिए कारीगरों को सोना देता है। शफीकुल रहमान ने बंगाल निवासी चरणजीत और देवाशीष कारीगरों को जेवरात बनाने के लिए सोना दिया था। बुधवार को जब दोनों कारीगरों से अपनी ज्वैलरी लेने उनके कमरे पर गये तो वे वहां नहीं मिले। शफीकुल ने कारीगरों को फोन मिलाया।

दोनों ने कहा कि वे यहीं शहर में हैं। हम जल्दी आ जायेंगे। दोनों कारीगरों ने मोबाइल पर वीडियो काल करके खुद को दिखाते हुए कहा कि वह आकर ज्वैलरी दे देंगे, लेकिन गुरुवार तक दोनों कारीगर नहीं आये और अपने मोबाइल स्विच आॅफ कर लिये। इस पर सर्राफ ने दोनों कारीगरों को नामजद करते हुए देहली गेट थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 406 में मुकदमा दर्ज किया है।

रिश्वत के आरोपी कांस्टेबल की जमानत खारिज

मेरठ: न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट संख्या-दो मेरठ बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिश्वत लेने के मामले में आरोपी सोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी जिला गौतमबुद्ध नगर का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। विशेष शासकीय अधिवक्ता महेंद्र सिंह प्रजापति ने बताया कि वादी मुकदमा धीरेन्द्र ने थाना नोएडा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि 16 सिंतबर 2022 को आरोपी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया।

जिसमें आरोपी नौरंग तिवारी को पकड़ने के उपरांत मोहित नाम के व्यक्ति से नौरंग को छोड़ने के नाम पर आरोपी कांस्टेबल पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। उस वीडियो को ट्विटर पर लोकेश चौहान नामक व्यक्ति ने पोस्ट किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img