- शव दफनाने से पहले बरामद, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुरादनगर में रावली रोड टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित झुग्गी-झोपड़ी में पीट-पीटकर लिसाड़ी गेट खुशहाल कालोनी निवासी मंजूर की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को दफनाने के लिए गहरा गड्ढा भी खोद लिया गया, लेकिन किसी वजह से शव को दफन नहीं कर सके।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बोरे में बंद शव मिला। गड्ढे के नजदीक नमक के कई पैकेट भी पुलिस को बरामद किए है। पुलिस का मानना है कि सिर में डंडा मारकर युवक की हत्या की गई है। वहीं, शव मेरठ आने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।
टेलीफोन एक्सचेंज के सामने खाली पड़ी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनी हैं, जिनमें कई परिवार रहते हैं। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने बोरे से पैर निकले देख शव की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू की। बताया कि पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त मयूर (35) पुत्र इस्माइल निवासी लिसाड़ी गेट खुशहाल कालोनी मेरठ के रूप में हुई।
बताया कि मृतक की बहन साहिबा मुरादनगर जीतपुर कॉलोनी में रहती है, मंजूर की दोस्ती बिलाल मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक से थी। बुधवार रात वह अपने दोस्त मिलने गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे सिर में डंडे से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या की गई है।
मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा। मेरठ पहुंचे शव का देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। हत्या का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया गया है। वहीं, लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुरादनगर पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।
सीए ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मेरठ: सिविल लाइन क्षेत्र वैस्टर्न कचहरी रोड पर सीए के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोर्चरी पर युवक के परिजनों ने हंगामा किया। मवाना रोड स्थित गंगानगर लाल बाग निवासी सचिन 29 वर्ष वैस्टर्न रोड निवासी सीए सौरभ जैन के यहां ड्राईवर था।
सचिन सुबह नौकरी पर आया था। सचिन थोड़ी देर के लिए आॅफिस से बाहर गया था। सौरभ ने बताया कि जब वह वापस आया तो देखा कि सचिन को उल्टियां हो रही हैं। दोपहर पौने तीन बजे के करीब सचिन को ज्यादा उल्टियां होने लगी तो उसे दूसरे ड्राइवर के हाथों गाड़ी से भेजकर गंगानगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जहां उसने दम तोड़ दिया। सचिन की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन उपेन्द्र का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।