जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब में कुछ किसान खेतों में पराली जलाने में जुटे हुए हैं। ताजा तस्वीरें पंजाब के अमृतसर के घरी मंडी की हैं। इन तस्वीरों में किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं। बता दें कि पंजाब में पराली जलाने के मामलों में इस बार पिछले साल के मुकाबले 280 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Amritsar: Farmers continue to burn stubble in their fields; visuals from Ghari Mandi. #Punjab pic.twitter.com/EBVt8JOMDy
— ANI (@ANI) October 16, 2020
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल पंजाब में 21 सितंबर से 12 अक्तूबर तक 775 पराली जलाने की घटनाएं हुई थीं जो इस साल 2,873 तक पहुंच गई हैं। वहीं, हरियाणा में 25 सितंबर से 14 अक्तूबर तक 1386 से अधिक जगहों पर पराली जलाई जा चुकी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1