Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeEducationNEET Result 2020: शोएब 720 अंक लाकर बने टॉपर

NEET Result 2020: शोएब 720 अंक लाकर बने टॉपर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानि 16 अक्तूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक लाकर टॉप किया है। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

Shoyeb copy
शोएब आफताब (फोटो ट्वीटर)।

भारत में मेडिकल प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए NEET परीक्षा 2020 के परिणाम एक वर्ष के लिए मान्य होंगे। जो उम्मीदवार विदेश में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए NEET का परिणाम तीन साल की अवधि के लिए मान्य होगा।

दरअसल, नीट के नतीजे पहले 12 अक्तूबर को आने वाले थे, लेकिन कोविड-19 से प्रभावित नीट अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए परीक्षा परिणाम 16 अक्तूबर को जारी करने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि इस साल नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी।

इस वर्ष NEET के लिए लगभग 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। 85-90 फीसदी छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी। नीट परीक्षा का आयोज 13 सितंबर को हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments