- दारोगा की बर्थडे पार्टी में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शामिल
- एसपी सिटी ने सीओ कोतवाली को सौंपी जांच
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपद का थाना लिसाड़ी गेट अक्सर विवादों के घेरे में रहा है। थाना लिसाड़ी गेट के अंतर्गत पुलिस चौकी शंभूदास गेट के सामने इस्लामाबाद चौकी है। उसकी चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज ने अपना जन्मदिन इनामी बदमाशों के साथ मनाया। उसके बाद डिस्को के साथ वहां पर खूब हंगामा हुआ।
यही नहीं उसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आप देख सकते हैं कि बाइक पर पिस्टलों से हर्ष फायरिंग हो रही है। खास बात ये है कि जिन लोगों के साथ दारोगा जन्म दिन की पार्टी मना रहा है। उनमें से एक बुनकर नगर का नामी बदमाश शोएब उर्फ मुंशी है। जिस पर कई थानों के मुकदमे चल रहे हैं। ये सब जानकारी दारोगा के संज्ञान में न हो ऐसा नहीं हो सकता। इन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ दारोगा की नजदीकियां बताती है कि अपराधी किस कदर बेलगाम है।
इसका जीता जागता सबूत इस्लामाबाद चौकी के दारोगा भुवनेश्वर कुमार के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहे आपराधियों के फोटो है। इस दारोगा को किसी का डर नहीं है। लिसाड़ी गेट थाने का दरोगा भुवनेश कुमार मेरठ में एक अरसे से जमे आ रहे हैं और शहर के थानों में बराबर पोस्टिंग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सबसे ज्यादा क्राइम होता है। उसके बावजूद बदमाशों के साथ जन्मदिन बनाते हुए उनके साथ फोटो डालते हुए यह दारोगा कितना खुश नजर आ रहा है और उसके बाद डिस्को चला, तमंचे पर डिस्को, बाइक पर डिस्को चल रहा है और तमंचे से फायरिंग हो रही है।
ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी पाये जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई होगी। -अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी